Social news

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से रामबती को मिल रही अच्छी आमदनी

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से रामबती को मिल रही अच्छी आमदनी

नारायणपुर, 15 जुलाई 2025 नारायणपुर जिले के ग्राम पुंगारपाल की रहने वाली श्रीमती रामबती सलाम ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि इच्छाशक्ति हो और सही मार्गदर्शन मिले तो खेती को एक लाभकारी व्यवसाय में बदला जा सकता है। कभी पारंपरिक खेती पर निर्भर रहने वाली रामबती ने अब राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ उठाकर आधुनिक तकनीकों से खेती शुरू की है, जिससे उनकी आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
रामबती पहले पारंपरिक खेती के जरिए ही अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थीं, जिसमें मेहनत तो बहुत होती थी लेकिन आय सीमित रहती थी। इसी दौरान उन्हें उद्यानिकी विभाग की योजनाओं और नवीनतम कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी मिली। विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में उन्होंने खेती में ड्रिप सिंचाई पद्धति और मल्चिंग विधि को अपनाने का निर्णय लिया।
रामबती ने 01 हेक्टेयर भूमि में पत्तागोभी की खेती मल्चिंग विधि से शुरू की। इस तकनीक ने न केवल पानी की बचत की, बल्कि मिट्टी की नमी को बनाए रखते हुए फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में भी सुधार किया। इसके परिणामस्वरूप, उन्होंने नारायणपुर के स्थानीय बाजारों में अपनी सब्जियों को बेचकर पहले की तुलना में काफी अधिक आमदनी अर्जित की।
रामबती की इस सफलता ने उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है। अब वे आत्मनिर्भर हैं और आत्मविश्वास से भरपूर जीवन जी रही हैं। उनकी सफलता ने गांव के अन्य किसानों को भी आधुनिक खेती की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया है। रामबती की इस यात्रा में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, ड्रिप सिंचाई अनुदान, और मल्चिंग प्लास्टिक पर मिलने वाले सरकारी सहायता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विभागीय अधिकारियों के निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग से उन्होंने इस परिवर्तन को संभव बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *