जगदलपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा सीएम भूपेश बघेल पर दिए गए बयान पर अब सीएम ने पलटवार किया है। सीएम बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह सरकार ने जनता के अधिकारों को छीन ली थी, उसे हमने वापस अधिकार दिलाया।
स्कूल बंद थी उसे फिर से शुरू करवाया। बस्तर वालों की न जाब कार्ड, न आधार कार्ड, न राशन कार्ड कुछ भी रमन सरकार में नहीं बना था, बल्कि बनवाने में मशक्कत करना पड़ता था, हमने उसे सरल व्यवस्था कराई। कांग्रेस सरकार ने बस्तर में शिक्षा के प्रकाश फैलाया। इसके अलावा भी सीएम ने कई मुद्दों पर बीजेपी को लेकर जमकर प्रतिक्रिया दी।
डी लिस्टिंग पर केंद्र सरकार को देना चाहिए जवाब
केंद्र सरकार और बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए। डी लिस्टिंग की मांग पर रैली को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनको दिल्ली में ये प्रदर्शन करना चाहिए। यहां क्यों राजनीति कर रहे। लोकसभा में पूछते।
13 अप्रैल को जगदलपुर में हुए भरोसे के सम्मेलन को लेकर रमन सिंह के दिए बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह कभी सम्मेलन करा नहीं सकते हैं इसलिए उनको तमाशा लग रहा है। लोगों को जबरदस्ती ढोकर लाते थे। उनको कोई पूछ नहीं रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर बना ब्रांड वाले रमन सिंह के बयान पर कहा कि उनके समय में कोई सैलानी बस्तर नहीं जाता था। लोग डरे हुए थे। फर्जी एनकाउंटर किया। ये पहचान वो बनाकर रखे थे।

पुराने दौर को वापस दिलाया
हमने आदिवासियों को उनकी जमीन लौटवाई। लोगों को रोजगार से लगाया। उनके स्वास्थ्य और शिक्षा फिर से शुरू कराया। बस्तर के लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य से जोड़ा। रमन सिंह के समय जवानों को राशन पहुंचाने मशक्कत करनी पड़ती थी। आज गरीब लोगों के घर में राशन पहुंच रहा है। बस्तर की पुरानी पहचान थी। प्राकृतिक सौंदर्य की पहचान, आदिवासी संस्कृति की पहचान विलुप्त हो गया था। हमने पुराने दौर को वापस दिलाने का काम किया।
हेट स्पीट मामले में होगी कार्रवाई
वहीं सोशल मीडिया पर हेट स्पीट व भडकाऊ पोस्ट के मामले में बीजेपी नेताओं को जारी हुए नोटिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। जो समाज की सौहाद्रता खराब करने की कोशिश करेंगे उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक के बयान पर कहा सीएम बघेल ने कहा कि देश की जवानों की शहादत से जुड़ा मामला है।