रामकृष्ण मिशन नारायणपुर ने स्वर्गीय जितेंद्र सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया
रामकृष्ण मिशन नारायणपुर का फुटबॉल टीम ने कोंडागांव में चल रही स्वर्गीय जितेंद्र सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में ओडिशा को 2-0 से हराकर चैंपियन बना। ये प्रतियोगिता 1 दिसंबर 2024 दिन रविवार को आरकेएम फुटबॉल अकादेमी और चर्चा फुटबॉल क्लब कोरिया के बीच पहला मैच से शुभारंभ हुआ। कुल 16 टीमें इस नॉक आउट प्रतियोगिता में भाग लिया। आरकेएम ने प्री-क्वार्टर में चर्चा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और क्वार्टर फाइनल में 4 दिसंबर को कालाहाण्डी, ओडिशा टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
8 दिसंबर को ब्रह्मविद फुटबॉल क्लब रायपुर को टाई ब्रेकर में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला ओडिशा के टाउन सपोर्टिंग क्लब को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। दोनों गोल आरकेएम के बेस्ट प्लयेर अभिषेक कुंजाम ने किया जो कि पिछले 2 साल से भारत के प्रसिद्ध क्लब ईस्ट बंगाल टीम से खेल रहा था।