रामकृष्ण मिशन के दोनो टीम बनी चैंपियन
न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर/बिलासपुर – अखिल भारतीय 16वी नवभारत फुटबॉल चैंपियनशिप 2024, बिलासपुर का शुभारंभ 1 अक्टूबर 2024 को हुआ था जिसमें रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के आर के एम फुटबॉल अकादमी के सीनियर टीम एवं जूनियर अंडर 17 टीम दोनों भाग लिया। जिसमें जूनियर और सीनियर टीम दोनों एक साथ फाइनल जीतकर चैंपियन बना ।
फाइनल में रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के जूनियर टीम का मुकाबला शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के साथ हुआ जिसमे रामकृष्ण मिशन जूनियर टीम ने सारंगढ़ को 5-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। नवभारत फुटबॉल प्रतियोगिता कमिटी के ओर से ट्रॉफी के साथ 41 हजार रुपए का चेक प्रदान किया और प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट आश्रम के खिलाड़ी प्रणव कर्मा को साइकिल प्रदान किया।
वही दूसरे फाइनल मुकाबले में आरकेएम फुटबॉल अकादमी के सीनियर ने केरल पोलिस टीम को 2- 1 से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम किया। ट्रॉफी के साथ 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आरकेएम फुटबॉल टीम के खिलाड़ी अखिलेश उइके को एक मोटर साइकिल पुरस्कार में दिया गया।
रामकृष्ण आश्रम सचिव स्वामीजी ने दोनो टीम के प्लेयर्स और कोच को बधाई और शुभकामनाएं दिया, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष और सचिव ने भी बधाई दी।