Inspection Latest update

जगदलपुर में रमैणीः बिना दहेज की शपथ लेकर अलनार के चितेश्वर सेठिया व जगदलपुर के पूजा बने हमसफर

जगदलपुर में रमैणीः बिना दहेज की शपथ लेकर अलनार के चितेश्वर सेठिया व जगदलपुर के पूजा बने हमसफर

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@छत्तीसगढ़: संत रामपाल महाराज के शिष्य गनपत सेठिया के पुत्र चितेश्वर सेठिया का विवाह अर्थात रमैणी दुल्हन पूजा के साथ दिनांक 19 मई 2024, (रविवार) को नामदान केंद्र तेलीमारेंगा जगदलपुर जिला बस्तर में सम्पन्न हुआ। विवाह अर्थात रमैणी की विशेषता यह रही कि दुल्हा चितेश्वर सेठिया ना तो घोड़ी पर चढ़ा और ना ही दुल्हे ने दुल्हन के साथ सात फेरे लिए। ना ही वरमाला की रस्म अदा की।

ना घोड़ी, ना बैंड बाजा, बिना रस्म के गुरुवाणी से 17 मिनट में संपन्न हुआ रमैणी (विवाह)

जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में एक अनोखा विवाह देखने को मिला जो सिर्फ 17 मिनिट में गुरुवाणी असुर निकन्दन रमैनी से सम्पन्न हुआ, इस अनोखे विवाह कार्यक्रम की चारो तरफ चर्चा हो रही है जिसमे किसी भी प्रकार का कोई सामाजिक, दहेज का लेन-देन नही हुआ, पूर्ण रूप से दहेज मुक्त विवाह हुआ, दहेज समाज के लिए अभिशाप लड़की का जन्म प्रत्येक परिवार में उसकी परवरिश, शिक्षा और विवाह के लिए अलग-अलग मापदंड तय करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *