Social news

केशव प्रभात संयुक्त विद्यार्थी शाखा बखरुपारा के स्वयंसेवकों के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव एवं अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया

केशव प्रभात संयुक्त विद्यार्थी शाखा बखरुपारा के स्वयंसेवकों के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव एवं अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया

नारायणपुर – आज दिनांक 9 अगस्त 2025 दिन: शनिवार को प्रातः *केशव प्रभात संयुक्त विद्यार्थी शाखा बखरुपारा* के स्वयंसेवकों के द्वारा *रक्षाबंधन उत्सव एवं अखंड भारत संकल्प दिवस* क्षत्रिय समाज भवन बखरुपारा में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री मुक्तांक लोहानी जी के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए रक्षाबंधन मनाने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि विभिन्न परिस्थितियों के कारण आज रक्षाबंधन केवल भाई और बहन के राखी बांधने तक ही सीमित हो गया है जबकि रक्षासूत्र एक बंधु, दूसरे बंधु को या एक मातृशक्ति, दूसरे मातृशक्ति को या ये सभी एक-दूसरे को आपस में यह संकल्प लेते हुए बांध सकते हैं कि आप मेरी रक्षा करें, मैं आपकी रक्षा करूंगा और हम सभी आपस में मिलकर समाज और राष्ट्र की रक्षा करेंगे।

अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने माता लक्ष्मी द्वारा राजा बलि को रक्षासूत्र बांधने की कथा, द्रौपदी द्वारा भगवान श्री कृष्ण को रक्षासूत्र बांधने की कथा और बंग-भंग आंदोलन के दौरान रक्षासूत्र बांधने की घटना का उदाहरण प्रस्तुत किये। फिर उन्होंने अपने भारत देश के खंडित होने की बात बताते हुए भारत विभाजन वीभिषिका के संबंध में बताया कि सैकड़ो देशभक्तों के समर्पण और बलिदान के बाद स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। देश के विभाजन के दौरान लाखों हिंदुओं का कत्लेआम हुआ, हजारों लोग बेघर हो गए। पाकिस्तान से ट्रेनों में भर-भर कर हिंदुओं की लाशें भारत भेजी गई, माता बहनों के साथ दुराचार हुआ, घर-मकान तोड़ दिये गये, संपत्तियां लूट ली गई, अपार जन-धन की हानि हुई। ऐसे त्याग, बलिदान, संघर्षों के बाद प्राप्त आजादी की रक्षा का हम सभी इस रक्षाबंधन के अवसर पर संकल्प लें और अपने भारत देश को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने के लिए अपना सर्वोच्च कर्तव्य सुनिश्चित करें।


प्रार्थना “नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे….” पूर्ण होने के पश्चात् कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अल्पाहार कर शाखा के रक्षाबंधन उत्सव में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों एवं श्री गुरुजी प्रभात प्रौढ़ व्यवसायी शाखा तहसीलपारा, नारायणपुर के दो स्वयंसेवक भैयाजी के साथ अबुझमाड़ क्षेत्र के नक्सल प्रभावित परिवार की बालिकाओं के आश्रम *याया ना लोन ( मां का घर) बखरुपारा में* में जाकर, रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए सभी बहनों /बालिकाओं को सभी स्वयंसेवको द्वारा रक्षासूत्र बांधा गया, उसके बाद सभी को स्वयंसेवकों द्वारा मिठाई और अल्पाहार वितरण किया गया व अंत में सभी स्वयंसेवको द्वारा आश्रम की सभी बालिकाओं के साथ ग्राम, नगर, जिला, प्रदेश एवं देश के समस्त हिन्दू समाज के लोगों के सुखद, खुशहाल, समृद्ध जीवन हेतु भगवान जी से कामना कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *