Special Story Social news

29वीं वाहिनी आईटीबीपी की सभी सीओबी द्वारा मनाया गया हर्षोल्लास से रक्षाबंधन त्योहार

29वीं वाहिनी आईटीबीपी की सभी सीओबी द्वारा मनाया गया हर्षोल्लास से रक्षाबंधन त्योहार

नारायणपुर, 19 अगस्त 2024// 29वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, कोण्डागांव में एवं 05 सीओबी नारायणपुर में अति-संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में श्री महेन्द्र प्रताप, सेनानी, 29वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के नेतृत्व में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है।


सामरिक मुख्यालय, 29वीं वाहिनी आईटीबीपी कोण्डागांव द्वारा श्री महेन्द्र प्रताप, सेनानी के मार्गदर्शन में सभी सीओबी के पोस्ट कमाण्डर द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया। सीओबी छोटेडोंगर में सहायक सेनानी श्री अनिल कुमार एवं सीओबी नेलवाड़ में पोस्ट कमाण्डर निरीक्षक, जीडी हरिओम एवं सभी जवानों द्वारा महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं एवं स्कूल के बच्चों के साथ रक्षाबंधन के त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया। इसके अतिरिक्त सीओ०बी० झारा में सहायक सेनानी श्री हेमराज सिंह एवं सीओबी फरसगांव में पोस्ट कमाण्डर निरीक्षक, जीडी गिरिजेश कुमार सिंह एवं सभी जवानों द्वारा आंगनबाड़ी की महिलाओं एवं गांव के बच्चों के साथ रक्षाबंधन के त्यौहार को बडे हर्षोल्लास से साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन से स्कूल की छात्राएं काफी गौरवान्वित हुई साथ ही भारत देश की सेवा में लगे जवानों को भी अपने परिवार से मिलने की भावना महसुस हुई। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान देश की सीमाओं के साथ साथ आन्तरिक सुरक्षा का भी दायित्व निभा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *