शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जगदलपुर कन्या क्रमांक 2 में आज दिनांक 26/08/2023 को राखी बनाओ प्रतियोगिता और राखी की थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक राखी का निर्माण और थाली सजा करके अपनी प्रस्तुति दी ।
स्कूल की निर्णायक गण शिक्षिकाओं ने सबकी निर्मित राखियों और थालियों का निरीक्षण किया ।
निर्णायक गणों में शिक्षिका श्रीमती हेम पुष्लता ध्रुव, मीरा हिरवानी, अंजना प्रहलाज, विजयलक्ष्मी पटनायक, जयंती लोहाना, श्री त्रिनाथ देवांगन थे ।
स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सुधा परमार के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती पायल पांडेय एवं स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे ।