राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी: रेलवे ने पंजाब को और बंगाल ने हरियाणा को हराया। रेलवे टीम और बंगाल सेमीफाइनल में
राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में दिनांक 19 दिसंबर दिन गुरुवार को ग्रुप-ब का अंतिम दो लीग मैच खेला गया जिसमें सुबह 9 बजे पहला मैच रेलवे और पंजाब के बीच खेला गया। रेलवे ने पंजाब को 10-0 हराकर ग्रुप-ब से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। खेल के प्रथम हाफ में रेलवे ने 7 गोल किया और द्वितीय हाफ में 3 गोल कर कुल 10-0 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही।
इस मैच में रेलवे की ओर से सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी जर्सी नम्बर 9 युमनाम कमला देवी को प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस प्रतियोगिता के एवं ग्रूप-ब के अंतिम लीग मैच में पश्चिम बंगाल 1-0 से हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में अपना जगह बनाने में सफल रही। मैच के 44वे मिनट पर पश्चिम बंगाल के जर्सी नम्बर 17 कप्तान संगीता बस्फोर की एकमात्र गोल से हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। संगीता को प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दिनांक 21 दिसंबर दिन शनिवार को दो सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। सुबह मणिपुर और रेलवे के बीच पहला सेमीफाइनल और दोपहर दो बजे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।