Latest update Politics Social news Special Story

3 साल में 132 करोड़ खर्च, अब जांच के आदेश, जानें आखिर छत्तीसगढ़ में क्यों बंद हुई राजीव युवा मितान क्लब योजना


Rajiv Gandhi Yuva Mitan Club Yojana: छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पिछली कांग्रेस सरकार की राजीव युवा मितान क्लब योजना को बंद कर दिया है. मंत्री टंकराम वर्मा का कहना है कि कांग्रेस सरकार द्वारा अपने लोगों को लाभ देने के लिए यह योजना बनाई गई थी.

रायपुर. छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है. बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार ने कांग्रेस की राजीव युवा मितान क्लब योजना बंद कर दी है. खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि यह योजना कांग्रेस ने अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई थी. जबकि, राज्य के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था. इसलिए इसे बंद कर दिया. हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी. इस योजना को बंद करने से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने इससे जुड़ी सारी जानकारी मंगवाई थी. जिले के सभी कलेक्टरों से कहा गया था कि वे इस योजना पर हुए खर्च की जानकारी भेजें.

इधर, राजीव मितान योजना बंद होने पर पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि जो सरकार आती है वह अपनी योजना चलाती है. हमारी सरकार में युवाओं के लिया योजना, गोधन न्याय योजना दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण का काम होता था. बीजेपी ने उन योजनाओं को बंद कर दिया, जिसका सीधा लाभ आम लोगों को होता था. खास बात यह है कि सरकार बनते ही कांग्रेस ने राजीव युवा मितान क्लब योजना के लिए 132 करोड़ रुपये की राशि स्वीकार की थी. उन्होंने पूरे राज्य में दो सालों के अंदर 13 हजार 269 क्लबों को ये बजट दिया था.

क्लबों को हर महीने मिलते थे 25 हजार रुपये
बता दें, इस योजना को कांग्रेस ने साल 2021 में लागू किया था. इसमें हर क्लब में युवाओं का चयन किया गया था. इसमें 20-30 युवा हुआ करते थे. भूपेश सरकार राज्य में 13261 क्लब बनाना चाहती थी और उसने 13242 क्लब बना भी लिए थे. हर क्लब को भूपेश सरकार की तरफ से 25 हजार रुपये अनुदान के रूप में दिए जाते थे. बीजेपी ने सरकार ने बनते ही पहले इस राशि के भुगतान पर रोक लगा दी थी. अब उसने योजना को ही बंद कर दिया है.

योजना का ये था उद्देश्य
राजीव युवा मितान क्लब योजना का उद्देश्य युवाओं में सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा और शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा विकसित करना, युवाओं को खेल से जोड़ना, युवाओं को स्वच्छता से जोड़ना, युवाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें नेतृत्व क्षमता को विकसित करना था.

सत्ता बदलते ही योजना पर लगी रोक : लेकिन छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार की कई योजनाओं पर ब्रेक लग गया.इनमें से एक योजना राजीव मितान क्लब भी है. बीजेपी सरकार ने 27 दिसंबर को एक आदेश जारी किया था. जिसके तहत जिला स्तरीय एवं अनुभाग स्तरीय समितियों के साथ मितान क्लबों के खातों में उपलब्ध राशि के अंतरण और व्यय पर प्रतिबंध लगाया गया था.राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर राजीव युवा मितान क्लब योजना के अंतर्गत किए गए व्यय की जानकारी और व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया है.

बीजेपी पर द्वेषपूर्ण राजनीति करने का आरोप : कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्य जनक है कि बीजेपी राजनीतिक विद्वेष के अनुसार निर्णय ले रही है. राजीव युवा मितान क्लब राज्य के युवाओं के हितों और उनके सर्वांगीण विकास के लिए बनाया गया था. इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं थी.

सरकार ने योजना के उद्देश्य राज्य के युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकसित करने, स्वावलंबन को बढ़ावा देना, शिक्षा को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान से जोड़ना, खेल, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं को बढ़ावा देना जैसी बातों को शामिल किया गया था. लेकिन जानकार बताते हैं कि इस योजना का एकमेव उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आर्थिक मदद प्रदान करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *