न्यूज़ बस्तर की आवाज़@दंतेवाड़ा। जगदलपुर के केशकाल से बड़ी खबर सामने आई है. रायपुर से निकली यात्री बस में भीषण आग लग गई. यह घटना केशकाल में घटी है. जानकारी के मुताबिक बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. आग से बस और यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया है. फ़िलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि यात्री बस रायपुर से जगदलपुर जा रही थी. केशकाल पहुंचते ही बस में आग लग गई. घायलों में महिला और तीन पुरूष शामिल है.