न्यूज बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर /नारायणपुर एवं छत्तीसगढ़ के सभी फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए एवं खेल प्रेमियों के लिए अत्यंत हर्ष और आनंद का खबर है कि आर के एम फुटबॉल अकाडेमी का प्लेयर अभिषेक कुंजाम का आई एस एल के लिए चयन हुआ है। बता दें कि रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के आर के एम फुटबॉल अकाडेमी में प्रशिक्षण ले रहे लड़के आज पूरे छत्तीसगढ़ में एवं छत्तीसगढ़ के बाहर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। दो बार हुए छत्तीसगढ़ मेन्स लीग में आर के एम फुटबॉल अकाडेमी चैंपियन रहा एवं मार्च अप्रैल में आई लीग 2nd डिवीजन भी खेले हैं। द्वितीय लीग के 16 मैच में अभिषेक कुंजाम पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 16 गोल किया था। आश्रम के कुछ लड़कों को ट्रायल के लिए कोलकाता के ईस्ट बेंगल क्लब ने बुलाया था और उसमें से अभिषेक कुंजाम का चयन कर कोलकाता लीग में खेलने का मौका दिया। कोलकाता लीग में अभिषेक 7 मैच में 5 गोल कर बेहतरीन प्रदर्शन किया और जिसके चलते अभिषेक का चयन आनेवाले सत्र के लिए ईस्ट बेंगल क्लब ने अपना आई.एस.एल. टीम में शामिल कर लिस्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ गांधी एवं सहायक सचिव श्री मोहन लाल ने अभिषेक को बधाई दिया। रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामीजी ने अभिषेक को बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं दिया। नारायणपुर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सदस्यों ने भी अभिषेक को बधाई दिया।
Related Articles
रामकृष्ण मिशन के सीनियर टीम एवं जूनियर अंडर 17 फुटबॉल टीम अखिल भारतीय 16वी नवभारत फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में
रामकृष्ण मिशन के दोनो फुटबॉल टीम अखिल भारतीय 16वी नवभारत फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में न्यूज बस्तर की आवाज@बिलासपुर/नारायणपुर/बिलासपुर में आयोजित अखिल भारतीय 16वी नवभारत फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ 1 अक्टूबर 2024 को हुआ था जिसमें रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के आर के एम फुटबॉल अकादमी के सीनियर टीम एवं जूनियर अंडर 17 […]
राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी में झारखंड ने महाराष्ट्र को और मणिपुर ने तमिलनाडु को हराया। मणिपुर और ओडिशा सेमीफाइनल में
राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी में झारखंड ने महाराष्ट्र को और मणिपुर ने तमिलनाडु को हराया। मणिपुर और ओडिशा सेमीफाइनल में राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में दिनांक 18 दिसंबर दिन बुधवार को ग्रुप अ का अंतिम दो लीग मैच खेला गया जिसमें सुबह 9 बजे पहला मैच महाराष्ट्र और झारखंड के बीच खेला गया। […]
रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के U17 फुटबॉल टीम पहुंची फाइनल में।
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर/बिलासपुर सीपत में 18 अगस्त से 23 अगस्त तक चल रही इंटर डिस्ट्रिक्ट U17 फुटबॉल चैंपियनशिप में नारायणपुर डिस्ट्रिक्ट से आर.के.एम. फुटबॉल अकादेमी टीम भाग लिया है। इस प्रतियोगिता में कुल आठ जिले के टीम भाग लिया है, जिसमें नारायणपुर, कोरिया, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, सूरजपुर और बिलासपुर जिला शामिल है। इस […]