आयोध्या में 22 जनवरी को ऐतिहासिक राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस खास मौके पर पूरा देश राममय है। देशभर में तैयारियां चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खास अवसर पर सिनेमाघर मालिकों की तरफ से भी दर्शकों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन सिनेमाघरों में रामानंद सागर का ‘रामायण’ धारावाहिक सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने घोषणा की है कि वह 22 जनवरी, 2024 को अपने सिनेमा स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान ऐतिहासिक राम मंदिर के उद्घाटन की लाइव स्क्रीनिंग लाएगी।
यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम भारत में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक मील का पत्थर है और यह बहुत बड़ा है। पूरे देश में प्रत्याशित पीवीआर आईनॉक्स इस महत्वपूर्ण समारोह का भारत के 70+ शहरों के 160+ सिनेमाघरों में सीधा प्रसारण करेगा। समारोह की लाइव स्क्रीनिंग सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। टिकट पीवीआर आईनॉक्स ऐप या वेबसाइट और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं।
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के सह-सीईओ गौतम दत्ता ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “इस तरह के भव्य और ऐतिहासिक अवसर को समान रूप से भव्य तरीके से अनुभव किया जाना चाहिए। सिनेमा स्क्रीन सामूहिक उत्सव की भावनाओं को जीवंत कर देंगे। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी कि हम भक्तों को इस उत्सव के साथ एक अनूठे तरीके से जोड़ पाएंगे। हमें उम्मीद है कि हम मंदिर के घंटियों की गूंज, शुभ मंत्रों और ध्वनियों को भक्तों तक पहुंचाने में सक्षम होंगे।”
रामानंद सागर की रामायण का दूसरी बार दूरदर्शन पर प्रसारण कोविड 19 के चलते लगे लॉकडाउन के दौर में भी हुआ था। इस सीरियल को लेकर दर्शकों के बीच शुरू से अलग उत्साह रहा है। सीरियल के सभी पात्रों को भी दर्शक बेहद सम्मान देते हैं। अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी इस सीरियल में राम बने अरुण गोविल, सीता बनीं दीपिका और लक्ष्मण बने सुनील लहरी शामिल होंगे। तीनों सितारे फिलहाल अयोध्या में हैं।
गौरतलब है कि अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय फिल्म उद्योग, खेल जगत और उद्योग जगत से कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं। इनमें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, मनमोहन सिंह, धनुष, मोहनलाल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, प्रभास और यश सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा उद्योग जगत से मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी और टीएस कल्याणरमन जैसे प्रमुख उद्योगपति भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेगें।