Special Story

मंगलवार को महारानी अस्पताल,चौपाटी मे हनुमान चालिसा पाठ कर शुद्धिकरण,प्रखंड स्तर पर लंपि रोकने होगा महायज्ञ:लखिधर बघेल

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर:कुछ दिन पूर्व कुछ समुदाय विशेष लोगों के द्वारा सरकारी संस्था महारानी अस्पताल व सार्वजनिक क्षेत्र मे लहूडालने,बीमारो पर लहू डालने व चंगे होने की घोषणा कर वीडियो वायरल किया गया हैl यह सब घटनाएँ निंदनीय है जिस पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिएl मंगलवार को तारिख 16 मई 2023 जेठ कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि 2080 विक्रम संवत,संध्या 6.30 बजे सनातन धर्म अनुसार धार्मिक पाठ व गंगा जल से अभिषेक कर शुद्धिकरण किया जायेगा lबस्तर मे बढ़ते धर्मांतरण को रोकने रणनीति तैयार करने हेतु व बस्तर मे लंपि प्रकोप को रोकने प्रखंड स्तर पर महायज्ञ किया जायेगा यह निर्णय लिया गया यह बैठक दुर्गा मंदिर जगदलपुर मे रखी गयी थी ।

बैठक मे विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी,जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल,उपाध्यक्ष प्रेम चालकी,जिला मंत्री हरि साहू,विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल,बजरंगदल प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश विश्वकर्मा,जिला गौ रक्षा मंत्री पीला राम सोनी,जिला संयोजक घनश्याम नाग,जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी,नगर मंत्री विष्णु ठाकुर,नगर संयोजक विक्रम ठाकुर, सह भवानी चौहान, साप्ताहिक मिलन प्रमुख योगेश रैली सहित अन्य बजरंगी सहित मातृ शक्ति उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *