जल जीवन मिशन अंतर्गत कानागांव में पहुंचा शुद्ध पेयजल
स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल प्राप्त होने से ग्रामीणों में आई खुशहाली
नारायणपुर, 18 मार्च 2025 केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत देश के दुरस्त और पंहुचविहीन क्षेत्रों में स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करने का कार्य तेजी से जारी है, ऐसे ही नारायणपुर जिला विकासखण्ड ओरछा (अबुझमाड़) जो कि अति संवेदनशील क्षेत्र घने जगलों, पहाडों, नदी, नालो और दुर्गम रास्तों से घिरे ग्राम पंचायत कच्चापाल के आश्रित ग्राम कानागाव में जल जीवन मिशन के तहत् एक नई शरूआत हुई है। कानागाँव शुध्द पेयजल की कमी से जुझ रहा था अब स्वच्छ जल की आपूर्ति का साक्षी बन रहा है। इस बदलाव के पीछे जल जीवन मिशन के माध्यम से 87 लाख 42 हजार रूपये की लागत से 3 हजार 686 मीटर पाईप लाईन बिछाई गई और 03 सोलर टंकी का निर्माण कर 379 जनसंख्या वाले गांव में 75 परिवार के लिए शुध्द पेयजल की व्यवस्था करना एक चुनौतिपूर्ण कार्य था, जिसे जल जीवन मिशन के माध्यम से साकार किया गया।
कानागाँव के 379 जनसंख्या वाले गांव में पानी की समस्या बहुत बड़ी थी। लोगों को दुरदराज स्थानों से पानी लाना पडता था, जो न केवल कठिन था बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो रहा था। इस समस्या का समाधान जल जीवन मिशन के माध्यम से सोलर टंकीयों का निर्माण कर जल आपूर्ति को सतत और सरल बना दिया गया है। इस परियोजना का कियान्वयन स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर किया गया। ग्रामीणों को पानी की महत्ता और जल संरक्षण के तरीकों के बारे में जागरूग एवं कार्य की संचालन के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया गया। कानागाँव ग्राम के निवासीयों को जल जीवन मिशन के तहत् सभी परिवारों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल प्राप्त होने से बहुत खुश है। उन्होने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अब उनके बच्चों को शुध्द पानी पीने को मिल रहा है, जिससे वे स्वास्थ्य रहेंगे साथ ही महिलाओं ने भी खुशी जाहिर की अब हमें पानी लाने के लिए दूर जाना नहीं पड़ता और हम अपना अधिक समय अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में बिता सकते हैं। जल जीवन मिशन के कारण ग्राम कानागॉव विकास की ओर एक पायदान आगे बढ़ते हुए पेयजल के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो गया है। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए केन्द्र, राज्य एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।