कस्तुरमेटा में आयोजित हुआ जनसमस्या निवारण शिविर
नारायणपुर, 20 मार्च 2025 राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में लोक शिकायतों के त्वरित निराकरण, विकास कार्यों के आवश्यकतानुसार स्वीकृत करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन साधारण को पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के ग्राम पंचायत एवं हाट बाजारों के दिनों में शिविर लगाकर प्राप्त आवेदनों को निराकरण किया जा रहा है। जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 19 मार्च को ग्राम कस्तुरमेटा में किया गया। उक्त शिविर में ग्राम पंचायत कुंदला के ग्रामीणों द्वारा भारी मात्रा में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लिया गया। शिविर में जिसमें श्रम विभाग द्वारा 39 श्रमिकों का ऑनलाईन पंजीयन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत कस्तुरमेटा के ग्राम नेड़नार, ओकपाड़, हिकपाड़, निरामेटा, कटुलनार, कलमानार, कुतुल एवं कंदाड़ी के ग्रामीण शामिल थे। श्रम विभाग द्वारा जानकारी दिया गया कि श्रमिक पंजीयन हेतु आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड, मोबाईल नंबर एवं आश्रित परिवार का आधार कार्ड आवश्यक है। शिविर में श्रम निरीक्षक कृष्णकांत बलेन्द्र, श्रम कल्याण निरीक्षक शेखर देवांगन, सुनील कुमार विनोदिया और अमृतलाल मंडावी उपस्थित थे।