छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को तीन दिन ही शेष रह गए हैं. चुनावी प्रचार जोरों पर है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लगातार छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार कर रही है. आज फिर प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा है.वे रायपुर में रोड शो कर कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगेंगी.
प्रियंका गांधी रायपुर संभाग को साधने की कवायद के तहत लगातार प्रचार युद्ध में उतर रही हैं. प्रियंका गांधी कल शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगी. मिली जानकारी के अनुसार, कल होने वाला रोड शो राजीव गांधी चौक से शुरू होगा, जो कोतवाली चौक, सत्ती बाजार, ब्राह्मणपारा, आमापारा,अग्रसेन चौक से तेलघानी तक जाएगा