Special Story

पीएम-जनमन के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से 02 अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे बातचीत, सहायक आयुक्त ने बैठक लेकर अधिकारी कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पीएम-जनमन के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से 02 अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे बातचीत

सहायक आयुक्त ने बैठक लेकर अधिकारी कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 26 सितम्बर 2024// भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा केन्द्रीय कैबिनेट के प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के अंतर्गत देश के 30 राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेश के लगभग 6300 अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों के (आकांक्षी जिलों सहित) जनजातीय समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु प्रदत्त अनुमोदन से अवगत कराया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य के 32 जिलों के 138 विकासखण्डों के 6691 ग्राम सम्मिलित हैं। इस मिशन में 25 विकासात्मक गतिविधियां शामिल हैं, जिनका क्रियान्वयन 17 केन्द्रीय मंत्रालयों के द्वारा किया जाना है। इस अभियान का उद्देश्य डेव्हलपमेन्ट एक्शन प्लान फार शेड्युल्ड ट्राईन्स के अंतर्गत अधोसंरचना विकसित करने, आर्थिक सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच का सार्वभौमिकीकरण करने एवं स्वस्थ जीवन तथा गरिमापूर्ण वृद्धावस्था के लक्ष्य को प्राप्त करना है। लक्षित लाभार्थियों एवं जनसमुदाय को अभियान के बारे में जागरुक करने के लिए भारत सरकार द्वारा आगामी 2 अक्टूबर 2024 को राज्य तथा जिला स्तर पर मेगा इवेन्ट आयोजित किया जाएगा। आज आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे ने अपने कार्यालय में बैठक लेकर पीएम जनमन कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


जनजातिया कार्य मंत्रालय द्वारा देश के पीवीटीजी समुदायों के 100 जिलों में प्रधानमंत्री जनजातिय आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन के लिए आईईसी जागरुकता अभियान एवं प्रधानमंत्री उन्नत ग्राम अभियान का शुभांरभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा 02 अक्टूबर 2024 को वर्चुअल मोड वार्ता के माध्यम से पीएम-जनमन के लाभार्थियों के साथ बातचीत किया जाएगा। उक्त वर्चुअल मोड वार्ता का आयोजन एजी सिनेमा (ओडिटोरियम) नारायणपुर में किया जाएगा। इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु वन विभाग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नारायणपुर एवं ओरछा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ रा.वि.वि.मर्या, ई डिस्ट्रीक मैनेजर, उप संचालक कृषि, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र, सहायक संचालक उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मुख्य नगरपालिका परिषद अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, सहायक ग्रेड 02 संत्तेर कांगे, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, उप पंजीयक सहकारी समिति, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, मंडल संयोजक नारायणपुर वासुदेव भारद्वाज तथा ओरछा अजय तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा उक्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था एवं हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *