प्रेस विज्ञप्ति
जिला नारायणपुर
दिनांक 10.05.2024
न्यूज बस्तर की आवाज जिला नारायणपुर @ /
श्री अशोक जुनेजा (भा.पु.से.) पुलिस महानिदेशक छ.ग. के द्वारा टेकमेटा-काकुर में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल जवानों से मुलाकात कर किया गया उत्साहवर्धन।
अभियान में शामिल जवानों को उनके योगदान के आधार पर पदोन्नति एवं उचित ईनाम से पुरस्कृत किया जायेगा।
अभियान में शामिल महिला कमाण्डों को उनकी वीरता के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया
भविष्य में अधिक सतर्कता एवं रणनीतिक तरीके से नक्सल विरोधी अभियान संचालित करने का दिया गया दिशा-निर्देश।
–00–
दिनांक 30.04.2024 को थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्रास टेकमेटा-काकुर के बीच जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जिसमें शीर्ष नेतृत्व समेत 10 हार्डकोर वर्दीधारी माओवादियों का शव व एके-47, इंसास, 315 बोर, 12बोर, भरमार एवं विस्फोटक सामग्री सहित भारी मात्रा में नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री प्राप्त करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली थी जो अब तक नारायणपुर जिले का सबसे बड़ा सफल नक्सल विरोधी अभियान रहा है। इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक 10.05.2024 को जिला नारायणपुर डीआरजी ग्रेट हॉल में पहुंचकर पुलिस महानिदेशक महोदय छ.ग. श्री अशोक जुनेजा (भा.पु.से.) के द्वारा थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30.04.2024 को ग्राम टेकमेटा-काकुर के जंगल में हुई पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में प्राप्त बड़ी सफलता के फलस्वरूप अभियान में शामिल रहे डीआरजी एवं बस्तर फॉईटर के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।साथ ही जवानों को आश्वस्त कराया की उन्होंने जिस अदम्य साहस व बहादूरी से माओवादियों से लड़ाई की है उनके द्वारा दिये गये योगदान एवं वीरता के लिए क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान किया जाएगा।
साथ ही पुलिस महानिदेशक द्वारा नक्सल विरोधी अभियान में शामिल रहे अधिकारी/जवानों को नगद पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया एवं नक्सल विरोधी अभियान में शामिल महिला कमाण्डों को उनकी वीरता के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया।
भविष्य में अधिक सतर्कता एवं रणनीतिक तरीके से नक्सल विरोधी अभियान संचालित करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया है। इस दौरान श्री विवेकानन्द सिन्हा (भा.पु.से.) अति. पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑप्स./एस.आई.बी., श्री आर. एन. दास (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक एस.आई.बी.,श्री संजीव रैना महानिरीक्षक आईटीबीपी, श्री के.एल. ध्रुव (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज, श्री युद्धवीर सिंह उप महानिरीक्षक आईटीबीपी कोण्डागांव, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री शैलेन्द्र जोशी, सेनानी, 45वीं वाहिनी आईटीबीपी नारायणपुर, श्री अमित भाटी, सेनानी, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी नारायणपुर, श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं जिले के राजपत्रित अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/ जवान उपस्थित रहें।