रामकृष्ण मिशन नारायणपुर में जूनियर लीग की तैयारी
आर के एम फुटबॉल अकादमी का अंडर-15 बालकों का टीम खेलेगी मणिपुर, मिजोरम जैसे टीम के विरुद्ध
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के तत्वावधान में रामकृष्ण मिशन नारायणपुर में जूनियर लीग का आयोजन 30 मार्च से 7 अप्रैल तक किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के अनुसार रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर द्वारा जनजातीय बच्चों के लिए शिक्षा, खेल और विकास के क्षेत्र में किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों को दर्शाती है। आश्रम न केवल शिक्षा और स्वास्थ्य बल्कि खेल प्रतिभाओं को भी बढ़ावा दे रहा है
पिछले एक वर्ष में आश्रम के मैदान में चार बड़े राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किए गए हैं, और अब 30 मार्च से 7 अप्रैल तक राष्ट्रीय स्तर के अंडर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ की एकमात्र टीम रामकृष्ण मिशन टीम के साथ मिजोरम, मणिपुर और मध्यप्रदेश की प्रमुख टीमों की भागीदारी होगी।
आगामी 10 अप्रैल से 27 मई 2025 तक स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता भी रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के मैदान में खेला जाएगा जिसमें देशभर से 28 राज्य टीमें, 7 केंद्र शासित प्रदेशों के टीम एवं एक साई का टीम कुल 36 टीम छत्तीसगढ़ के इस छोटेसे नारायणपुर जिले में खेलने के लिए आ रहे है।
इससे पहले जनवरी में अंडर-17 टूर्नामेंट में रामकृष्ण मिशन की टीम ने मणिपुर और मिजोरम जैसी मजबूत टीमों को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है।
बच्चों के प्रशिक्षण में कोच हनुमंत राव और तुहिन लाहा पूरी मेहनत कर रहे हैं। आश्रम प्रबंधन का उद्देश्य बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत मंच प्रदान करना है, ताकि अबूझमाड़ के प्रतिभाशाली बच्चे अपनी क्षमता को साबित कर सकें।