निरीक्षण

जिले के पहुंचविहीन ग्राम कुतुल पहुंचने वाली पहली कलेक्टर बनी प्रतिष्ठा ममगाईं राज्य सरकार के नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत कुतुल के ग्रामीणों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के दिए निर्देश कलेक्टर एसपी और सीईओ ने ग्रामीणों की चौपाल लगाकर राज्य सरकार की योजनाओं की दी जानकारी कुतुल में मंदिर खेल मैदान और पंचायत भवन बनाने स्थल का किया निरीक्षण

जिले के पहुंचविहीन ग्राम कुतुल पहुंचने वाली पहली कलेक्टर बनी प्रतिष्ठा ममगाईं

राज्य सरकार के नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत कुतुल के ग्रामीणों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के दिए निर्देश

कलेक्टर एसपी और सीईओ ने ग्रामीणों की चौपाल लगाकर राज्य सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

कुतुल में मंदिर खेल मैदान और पंचायत भवन बनाने स्थल का किया निरीक्षण

नारायणपुर, 13 फरवरी 2025 नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत संचालित किये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा पहुंचविहीन वनांचल ग्राम कुतुल पहुंचकर ग्रामीणों की चौपाल लगाकर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने ग्राम वासियों का चौपाल में सभी सदस्यों की जानकारी लेकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए।

उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, महतारी वंदन, जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी लेकर जिन हितग्राहियों का नहीं बना है उनका एक सप्ताह के भीतर बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।


कलेक्टर ने ग्राम कुतुल में सड़क, पुल पुलिया, नल जल योजना, आधार कार्ड, राशन कार्ड बनाकर सभी परिवारों को चावल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने शिविर में महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि पढ़े-लिखे होने का लाभ उठाते हुए गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने अहम भूमिका निभाएं। कलेक्टर ममगाईं ने सभी ग्रामीणों से कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें और गांव के विकास में सहभागिता बनाएं। उन्होंने शिविर में गांव के नवयुवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने अधिकारी को निर्देशित किया।


कलेक्टर ममगाई ने अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव के महिलाओं का समूह बनाकर शासन की योजनाओं से जोड़ने के लिए उपस्थित जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने महिलाओं से जानकारी लेते हुए महतारी वंदन योजना और मातृत्व वंदन योजना योजना से लाभान्वित करने के निर्देश उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया। ग्रामीणों ने कलेक्टर से सोलर पंप, सीसी सड़क और गली निर्माण कार्य की मांग की। तहसीलदार चिराग रामटेके के द्वारा चौपाल में ग्रामीणों को अतिवृष्टि और प्राकृतिक आपदा से लाभान्वित करने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय योजनाओं को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत भवन, उप स्थ्वास्थ्य केन्द्र, खेल मैदान बनाने की मांग किए जाने पर चौपाल समाप्ति के पश्चात ग्रामीणों के साथ स्थल परीक्षण किया गया। ग्रामीणों की मांग को कलेक्टर एसपी ने शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया। चौपाल समाप्त होने के बाद कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्राम कुतुल का भ्रमण कर गांव में पंचायत भवन, मंदिर और खेल मैदान बनाने का स्थल परीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात् कलेक्टर ने रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम के बच्चों को मिनी मैराथन दौड़ का हरिझंडी दिखाकर रवाना किया।

दौड़ में पांचवा स्थान तक के प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
निरीक्षण के दौरान वनमंडलाधिकारी सचिकानंदन के, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, तहसीलदार चिराग रामटेके, जिला कार्यक्रम अधिकारी लुपेंद्र महिलांग, जनपद सीईओ लोकेश चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *