प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब परिवारों का पक्का मकान बनाने का सपना किया साकार पार्वती पटेल ने योजना को वरदान बताते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार
नारायणपुर, 10 जनवरी 2025 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत संचालित मोर जमीन मोर मकान अभियान ने नारायणपुर जिले के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को उनके पक्के मकान में रहने के सपने को साकार किया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 2023 में पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना के तहत 18 लाख मकानों को स्वीकृति दी गई थी। नारायणपुर के वार्ड क्रमांक 7 बखरू पारा की निवासी श्रीमती पार्वती पटेल अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में निवास करती थी। पहले वे बरसात के मौसम में कच्ची छत के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर थी, जहां हर दिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। श्रीमती पार्वती का साग-सब्जी बेचने का व्यवसाय उनकी आय का मुख्य साधन है, लेकिन उनकी आय इतनी नहीं थी कि वे खुद पक्का मकान बना सकें। उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना उनके लिए एक वरदान साबित हुई। योजना के तहत केंद्रांश, राज्यांश और हितग्राही अंशदान की राशि से मकान निर्माण कार्य पूरा किया गया। इस प्रक्रिया को सरल बनाने में नगरपालिका परिषद कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्रीमती पार्वती पटेल अब अपने पक्के मकान में खुशी-खुशी रह रहा है और उन्होंने इस योजना को गरीबों के जीवन में नई आशा की किरण बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में इस महत्वाकांक्षी योजना का राज्यभर में प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है। योजना ने न केवल गरीबों को आवासीय सुरक्षा प्रदान की है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। नारायणपुर जैसे क्षेत्रों में यह योजना जरूरतमंद परिवारों को आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने न केवल हजारों परिवारों को छत दी है, बल्कि उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा का भाव भी स्थापित किया है।