बस्तर। बस्तर विकासखंड के ग्राम पंचायत मधोता 02 खैरगुड़ा के केशव ठाकुर के पुत्री पूनम ठाकुर का जवाहर नवोदय विद्यालय मे चयन हुआ है। पूनम पढ़ाई के साथ ही नृत्य भी अच्छा कर लेती हैं बचपन से होनहार छात्रा रही है। पूनम गांव में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में भी भाग लेकर नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपने नाम किया है। पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता व माता कुसुमलता ठाकुर, प्रधान पाठक छन्नू राम मंडावी शिक्षिका इंदुमती को दिया है। पूनम के चयनित होने पर धाकड़ समाज, शिक्षक व ग्रामीणों ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
