थाना -दरभा ,चौकी -पखनार ,ज़िला- बस्तर
धारा-302,34 भा०द०वि०
दिनांक 04.05.2024 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके भाई को उनके रिश्तेदारो ने ही जमीन विवाद को लेकर कीं हत्या।
गिरफ्तार आरोपीगण दशरू कवासी और माड़िया कवासी ग्राम कापानार दारापारा को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर दिनांक 04-05-2024 को प्रार्थी लखमा कवासी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बडे भाई कोसा कवासी को उसके चाचा दशरू कवासी तथा उसका चचेरा भाई माडिया कवासी के द्वारा ज़मीन व फसल विवाद को ले कर मारपीट कर हत्या कर दिया गया ।
जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई व उनके निर्देशानुसार तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक घंटे के भीतर दोनों आरोपी को पकड़ लिया गया ।
घटना से भयभीत मृतक की पत्नी गाँव से कही चली गई थी , जिसे पुलिस ने 4 टीम बना कर पूरी रात तलाश किया गया
तथा सुबह सुबह उसके मायके से बरामद किया गया।
उसने अपने कथन में बताया कि आरोपीगण मृतक के घर पर आये बोले कि बीज पंडुम त्यौहार खतम हो गया है और इस जमीन मे वो लोग खेती करेंगे
पिछले वर्ष मृतक का आरोपियों के साथ फसल काटने पर विवाद हुआ था,उस बात को ले कर आरोपियों द्वारा मृतक से बहस कियाजा रहा था । इस बात पर मृतक ने उनसे बोला तुम लोग शराब पी कर आये हो कल सुबह आकर बात करना इतना सुनते ही आरोपिगण गुस्से से भडक गये और मारपीट करने लगे । कुल्हाड़ी तथा चाकू से हमला करने के कारण कोसा कवासी की मृत्यु हो गई।तथा दोनों आरोपी मौक़े से भाग गये । जिन्हें पुलिस से तत्परता से तलाश कर तत्काल गिरफ़्तार कर लिया।
घटना के समय उपस्थित अन्य प्रत्यक्षदर्शी का कथन लिया जा रहा है व विवेचना जारी है
गिरफ़्तार आरोपियों को माननीय न्न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा
गिरफ़्तार आरोपी -1 . दशरू कवासी पिता स्व सोमाडू कावसी उम्र38 वर्ष
- माडिया कवासी पिता बादू कवासी उम्र 32वर्ष
दोनों निवासी कपानार चौकी पखानार