Education Social news

कृषि प्रबंधन पर जागरूकता लाने हेतु चलाया जा रहा पायलेट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम

न्यूज़ बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 09 फरवरी 2024 – कृषि मंत्रालय द्वारा स्वायल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत् स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा राज्य शासन के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली छात्रों को मृदा स्वास्थ्य एवं सतत् कृषि प्रबंधन पर जागरूकता लाने हेतु पायलेट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके परिपालन में 9 फरवरी को जिले के केन्द्रीय विद्यालय गरांजी में पायलेट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम आयेजित किया गया।

जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र नारायणपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. दिवेन्दु दास के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को मृदा परीक्षण का महत्व, मृदा नमूना लेने की विधि, लिए गए मृदा नमूना का परीक्षण एवं महत्व, स्वायल हेल्थ कार्ड एवं मृदा परीक्षण का रिपोर्ट के आधार पर फसलों में उर्वरकों की उचित मात्रा में उपयोग की जानकारी के साथ-साथ बिना मृदा परीक्षण के रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से फसलों, मृदा एवं पर्यावरण पर होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. दिवेन्दु दास, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र नारायणपुर श्री एम.डी. बैस, डिप्टी प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर (आत्मा) कृषि विभाग नारायणपुर एवं केन्द्रीय विद्यालय नारायणपुर के स्टॉफ तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *