जगदलपुर- कोई भी मतदाता पीछे न छूटे के उद्देश्य से लोकतंत्र के त्यौहार में सभी वर्ग के अलावा तृतीय लिंग समुदाय की भी भागीदारी बढ़ाने के लिए समाजिक संस्था चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसायटी और समाज कल्याण विभाग बस्तर ने लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक तृतीय लिंग समुदाय से मतदान कराने को लेकर पिछले कई दिनों से कोई कसर नहीं छोड़ी.
चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर डायरेक्टर रेखा पारिया ने बताया इस बार तृतीय लिंग ने भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया, बस्तर की कई लोकसभा सीटों पर तृतीय लिंग मतदाता है, तृतीय लिंग समुदाय ने भी अपनी हिस्सेदारी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, तृतीय लिंग समुदाय से रिया, जैनी और जन्नत का कहना है की 100% मतदान होने में तृतीय लिंग की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना आम जनता की, चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए और जागरुकता फैलाने के लिए कई प्रकार के जागरुकता कार्यकर्म अपनाए गए थे जिसका परिणामस्वरूप तृतीय लिंग समुदाय आज बिना डर और झिझक के अपने अपने बूथ में जा कर मतदान किया.