Social news

बास्तानार में भी लोगो धूमधाम से मनाया श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा

आज का दिन सभी के लिए हर्षोल्लास का दिन है,
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के पावन नगरी में प्रभु श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ब्लॉक बास्तानार के पिरमेटा,तुरांगुर, लालागुड़ा, किलेपाल, व कई जगहों में सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई, यज्ञ अनुष्ठान पुजा पाठ श्री राम जय राम जय जय राम का विजय मंत्र जाप किया गया,
ग्राम पिरमेटा में श्री राम मंदिर उद्घाटन समस्त राम भक्त एवम सर्व सनातनियों द्वारा, प्रसाद वितरण , भंडारे का आयोजन किया गया था।


आज देर शाम विधायक श्री – विनायक गोयल चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र 87 का ग्राम पिरमेटा रामायण मंडली में आगमन हुआ, तुरांगुर से लालागुडा , पिरमेटा, होते हुए बाइक रैली का आयोजन किया गया था, श्री राम जी के नारों की गूंज से व्यतीत हो रहा सभी सनातनी राममय में रम गएं हैं, जिसमे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, व रैली का सफल आयोजन किया हुआ।


ग्राम लालागुड़ा में श्री राम भक्त परिवार द्वारा सोमवार सुबह से ही, रामायण पाठ, हनुमान चालीसा, कीर्तन भजन, महामंत्र जप, किया गया, सभी जगह यज्ञ अनुष्ठान , पुजा पाठ कर प्रसाद वितरण, भंडारे का आयोजन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *