Social news

अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित जिले में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के साथ सामाजिक समरस्ता बनाए रखने जिले वासियों से अपील आपदा एवं मकान की क्षति होने शासन द्वारा दी जाएगी मुआवजा राशि

अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित

जिले में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के साथ सामाजिक समरस्ता बनाए रखने जिले वासियों से अपील

आपदा एवं मकान की क्षति होने शासन द्वारा दी जाएगी मुआवजा राशि

नारायणपुर, 26 जुलाई 2025 जिला कार्यालय के सभा कक्ष में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई की अध्यक्षता में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी और 26 अगस्त को तीज पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था तथा जिले के विभिन्न समुदाय संगठनों एवं समूहों के मध्य सामाजिक समरस्ता बनाये रखने के उदेश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आपदा एवं मकान क्षति होने पर जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि दी जाएगी।
उपस्थित सभी समुदाय के सदस्यों से सुझाव मांगकर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था किया जाएगा।
गृह विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशन में अपर कलेक्टर पंचभाई के द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित कर जिले में किसी भी प्रकार की ज्वलंत मुदो पर समिति के माध्यम से निराकरण कराए जाने प्रत्येक माह शांति समिति की बैठक आयोजित किये जाएंगे। इसी कड़ी में पिछले माह 31मई को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया था। उपस्थित सदस्यों के द्वारा जिले में जन्माष्टमी के अवसर जिले के चौक चौराहों में शांतिपूर्ण रूप से कार्यक्रम किये जाने विस्तृत चर्चा की गई। सामाजिक धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किसी भी धर्म जाति को प्रलोभन न दिया जाए, ऐसे करते पाए जाने पर शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में दण्डनात्मक कार्यवाही किये जाने की जानकारी दी गई।


समिति के सदस्यों के द्वारा जिले मे बायपास रोड बनाने का सुझाव दी गई। अपर कलेक्टर ने उनके सुझाव को प्रस्ताव बनाकर शासन से मांग करने की बात कही गई। जिले में रहने वाले किराएदारों का आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापन करने के लिए चर्चा की गई। पुलिस विभाग के माध्यम से मकान मालिकों को अपने घरों मे दिये गए किराएदारों का पहचान आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों के माध्यम से करने निर्देशित किया गया है। खदानों से माल वाहक वाहनों को चलाने वाले वाहन चालकों को समिति के सदस्यों के द्वारा सुझाव दिया गया है कि नशापान कर वाहन न चलावें, जिससे किसी भी प्रकार जनधन की क्षति न हो। सदस्यों के द्वारा माल वाहक वाहनों के लिए ट्रांसपोर्ट नगर बनाने जिला प्रशासन से मांग की गई है। वाहनों की फिटनेस जांच कराने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये।
अपर कलेक्टर ने जिले में चल रहे निर्माणाधीन सड़कों पर निर्माण किये जा रहे पुल पुलिया के पास आवाजाही वाहनों के लिए गुणवत्तायुक्त रास्ता बनाए जाने निर्देशित किया। नगरपालिका क्षेत्रों में नाली की सफाई के लिए छोटे जेसीपी खरीदने की सुझाव दी गई। इसी प्रकार शहर के सभी वार्डों में विद्युत लाईनों को सुरक्षा के दृष्टि से दुरूस्त करने विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है। नगरपालिका क्षेत्र में जन्माष्टमी के अवसर कार्यक्रम आयोजित किये जाने के लिए स्थान चिन्हांकित करने निर्देशित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित करने के निर्देश दिए| उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत् बोर खनन किया गया है, उसे सभी घरों तक पाईप लाईन के माध्यम से पहुंचाए जाने तथा पानी को व्यर्थ बहने से रोके जाने का सुझाव दिया गया। अपर कलेक्टर पंचभाई ने सभी उपस्थित सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी त्यौहारो के अवसर पर सौहाद्रपूर्ण वातावरण मिलजुल मनाए जाने की बात कही। बैठक में यादव समाज के अध्यक्ष, परिवहन संघ के अध्यक्ष, अन्य समाजों के अध्यक्ष एवं सदस्यगण सहित डीएसपी लोकेश बंसल, थाना प्रभारी सुरेश चंद्र यादव, पत्रकार पुष्पेंद्र ठाकुर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *