Employment

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर, 02 अक्टूबर 2024// स्वच्छता की सेवा अभियान अंतर्गत जिले के ऑडिटोरियम में आज स्वच्छता अभियान का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वच्छता की सेवा अंतर्गत चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता, स्वच्छता दौड़ बालक बालिकाओं और स्वच्छता दीदीओं को सम्मानित किया गया। उच्च प्राथमिक शाला बंगलापारा से मोनालिसा मंडल, कस्तूरबा विद्यालय सुलेंगा से खुशी मंडावी, उच्च प्राथमिक शाला बंगलापारा से भूमिका कचलाम चित्रकला प्रतियोगिता के लिए सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक शाला बंगलापारा से सरस्वती, ज्योति और कस्तूरबा विद्यालय सुलेंगा से रीना कचलाम को रंगोली प्रतियोगिता के लिए पुरस्कृत किया गया। उच्च प्राथमिक शाला बंगलापारा से कुमारी पुष्पा, कस्तूरबा विद्यालय से सुलेंगा से सानिया नाग, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सानिया लहरे को वॉल पेंटिंग के लिए पुरस्कृत किया गया। उच्च प्राथमिक शाला बंगलापारा से मानती उसेंडी, कस्तूरबा विद्यालय सुलेंगा से पिनेश्वरी भुआर्य, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से आशा वड्डे को निबंध प्रतियोगिता से सम्मानित किया गया।

कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता के लिए पोटा केबिन देवगांव से संदीप, पोरेंद्र, उच्च प्राथमिक शाला बंगलापारा से धनेश्वरी बघेल, कस्तुरबा विद्यालय सुलेंगा से शिवानी कुलदीप को सम्मानित किया गया। स्वच्छता दौड़ में बालक वर्ग से स्वामी आत्मानंद विद्यालय महावीर चौक से सुफधर कोर्राम, रिंकू, नागसाय, प्रकाश दुग्गा, सिंगोड़ी तराई से देवजीत धु्रव को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार स्वच्छता दौड़ बालिका वर्ग से स्वामी आत्मानंद विद्यालय महावीर चौक से मुस्कान, कस्तूरबा विद्यालय बंगलापारा से पूजा गोटा, फूलवती, रोशनी सलाम और राजकुमारी को सम्मानित किया गया। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत महिला सहायता समूह के दीदीओं को स्वच्छता में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *