Politics

अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

गॉव के मेले में लुडो गोटी के साथ जुआ खिला रहे दो लोगों को परपा पुलिस ने
किया गिरफ्तार।
आरोपीयों से 12,070/- रूपये जप्त किये गये।

नाम आरोपी:- (1) सामदेव मौर्य पिता सत्यनारायण मौर्य उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया
पता देऊरगाँव कोहकापाल पारा फ्रेजरपुर (परपा) जिला बस्तर (छ.ग.)
(2) त्रिनाथ कश्यप पिता सुदर कश्यप उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया
पता देऊरगाँव कोहकापाल पारा फ्रेजरपुर (परपा) जिला बस्तर (छ.ग.)

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशण में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।


ज्ञात हो की मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना परपा पुलिस के द्वारा ग्राम रानसरगीपाल में रात में जात्रा मेला में कुछ लोग लुडो गोटी, से जुआ खेला रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा ग्राम ग्राम रानसरगीपाल जात्रा मेला जाकर देखे जहां कुछ लोग लुडो गोटी, से जुआ खेला रहे थे जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से (1) सामदेव मौर्य नगदी 6000/- रूपये एवं 2070/- रूपये पास से, व त्रिनाथ कश्यप के फड से 3000/-रूपये, व 1000/- रूपये पास से, 01 प्लास्टिक का पर्दा जिसमें अंक लिखा हुआ है, 01 नग प्लास्टिक का मग, 02 नग लुडो गोटी, जुमला रकम 12,070/- रूपये को मौके पर जप्त किया गया। आरोपीयों का यह कृत्य अपराध धारा 3 (2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधि. 2022 का पाये जाने से आरोपी (1) सामदेव मौर्य (2) त्रिनाथ कश्यप को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक- दिलबाग सिंह
प्रआर.- प्र0आर0 विरेन्द्र कुमार साहू,
प्रकाश चन्द्र बांधव
आर0 – बसंत डहरे, नीरज सिंह, रविन्द्र
कुमार ठाकुर,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *