Latest update

नक्सली PLGA मिलिट्री कंपनी नंबर 6 के साथ हुई पुलिस- नक्सली मुठभेड़ , मुठभेड़ मे 6 माओवादी ढेर

बस्तर संभाग के अंतर्गत विगत महीनो में प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है उपरोक्त सिलसिला में दिनांक 7 जून 2024 को जिला नारायणपुर दंतेवाड़ा बस्तर एवं कोंडागांव की सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिविजन के माओवादी कैडर एवं PLGA कंपनी नंबर 6 के माओवादी कैडरो की उपस्थिति की आज सूचना पर संयुक्त बल रवाना किया गया था

जगदलपुर की डीआरजी ITBP की संयुक्त पार्टी जिला नारायणपुर कोंडागांव दंतेवाड़ा जगदलपुर के सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत पूर्व बस्तर डिविजन अंतर्गत ग्राम मुंगोडी, गुबुम, आदेरबेड़ा, वटटेकाल , छोटेटोंडेबेड़ा, में नक्सलियों के विरूद्ध गश्त सर्चिग हेतु रवाना हुये थे। सर्च अभियान के दौरान जिला नारायणपुर के थाना ओरछा क्षेत्रांतर्गत थुलथुली ग्राम गोबेल थुलथुली के जंगल में पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल पोजीशन लेकर आत्मसमर्पण हेतु आवाज दिया गया आत्मसमर्पण की बात को नक्सलियों के द्वारा अनसुना करते हुए और अधिक मात्रा में फायरिंग करने लगे

पुलिस पार्टी के द्वारा मौके पर पोजीशन लेकर जवाबी फायरिंग किया गया लगातार कई बार सुरक्षा बलो ओर माओवादियो के बीच मुठभेड़ हुई है।मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 06 वर्दीधारी माओवादियोें के शव बरामद किया गया,सभी मृत नक्सलियों के शव बरामद ।

मुठभेड़ में और बड़ी संख्या में नक्सली घायल होने की सूचना।क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है ।मुठभेड़ में नारायणपुर DRG की 3 जवान घायल हो गये हैं. घायल जवानों में एएसआई कचरू राम ,आरक्षक मंगलुराम कुमेटी,आरक्षक भारत सिंह धरल है घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है l सभी घायल जवानों को रायपुर उपचार के लिए ले जाया गया है

।पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार द्वारा बताया गया कि इस ऑपरेशन के उपरांत नक्सलियों के कंपनी नंबर 6 के गढ़ रहे पूर्व बस्तर डिवीजन के नक्सलियों में भय का माहौल है

साथ ही नारायणपुर कोंडागांव दंतेवाड़ा और जगदलपुर के सीमांत क्षेत्रो में रहने नक्सली नेतृत्व इस ऑपरेशन इस ऑपरेशन उपरांत ग्रामीण एवं अपने निचले कैडर को दोषारोपण कर रहे हैं पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज .पी .द्वारा बताया गया कि

बस्तर संभाग में वर्ष 2024 में अभी तक कुल 71 मुठभेड़ हुए तथा 123 माओवादियो के शव एवं 136 हथियार बरामद की गई इसी प्रकार वर्ष 2024 में अब तक कुल 399 माओवादियों द्वारा शासन की समक्ष समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण किया गया !

बाइटसुंदरराज पी. आईजी बस्तर रेंज। बाइट प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *