कलेक्टर की उपस्थिति में आयोजित किया गया देवगांव में पालक-शिक्षक मेगा बैठक पालक
अपने बच्चों का घर पर बेहतर शिक्षा के लिए जिज्ञासा बढ़ाएं
नारायणपुर, 06 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं संर्वागिण विकास के लिए विद्यालय एवं पालकों के मध्य सकारात्मक वातावरण एवं बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों की संपूर्ण गतिविधियों को अवगत कराने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में पालक-शिक्षक मेगा बैठक आयोजित किया गया, जिसके तहत् जिले के पोर्टा केबिन स्कूल देवगांव में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की उपस्थिति में पालक-शिक्षक मेगा बैठक आयोजित किया गया।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पालकगण अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल से घर जाने पर उन्हें गृह कार्य देकर नियमित रूप से प्रतिदिन कम से कम आधा घण्टा पढ़ाई संबंधी चर्चा कर उनका जिज्ञासा बढ़ाएं। जिले में विद्यार्थियों को शिक्षा गुणवत्ता से जोड़ने के लिए जिले के प्राथमिक शालाओं में पोषण आहार नास्ता का शुभारंभ किया गया हैं, जिससे स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ेगी और शिक्षा में गुणवत्ता का विकास होगा। शिक्षकों की कमी को देखते हुए अतिथि शिक्षकों का पदस्थापना किया गया है।
आश्रम छात्रावास में रहने वाले सभी छात्र छात्राएं परिवार की तरह रहकर जिले एवं माता पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पालकों से संपर्क करने को कहा। कार्यक्रम में जिला आबाकरी अधिकारी रतन सिंह नागेश एवं स्कूल के प्राचार्य एमएल साहू, अधिक्षिका रंजीता नाग, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।