Education Special Story

पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर में “परीक्षा पे चर्चा” के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता और “पराक्रम दिवस” का हुआ भव्य आयोजन

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर दिनांक 23.01.203.23 पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर में “परीक्षा पे चर्चा” के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता और “पराक्रम दिवस” का भव्य आयोजन किया। शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार के निर्देशानुसार केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी, परीक्षा पे चर्चा के तत्वाधान में आज चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर उत्पन्न हुए तनाव का प्रबंधन कर उन्हें तनाव मुक्त करना है। जिसमें नारायणपुर जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग100 विद्यार्थियों भाग लिए।विद्यार्थियों ने दिए गए विषय पर चित्रकला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए। चित्रकला में विषय दिए गए थे। जिसमें भारत के माननीय प्रधानमंत्री के परीक्षा योद्धाओं में दिए गए मंत्र पर आधारित,चंद्रयान, भारत की खेल सफलता, विकसित भारत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, आदित्य L-1 थे।

आज के इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री विश्वानन्द चंद्रा ने विद्यार्थियों और मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि  माननीय प्रधानमंत्री महोदय का उद्देश्य है कि आगामी कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी जो जो अभी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं। उन विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर जो तनाव उत्पन्न होता है। उन तनावो का प्रबंधन किस प्रकार कर सके? जिससे वे तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे सकें। जिले के विभिन्न विद्यालयों से 100 छात्र इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए।जिसमें
प्रथम पांच प्रतिभागी जिन्होंने अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन किए हैं उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । साथ ही सभी विद्यार्थियों को एग्जाम वारियर पुस्तक प्रदान की गई। पूरे देश भर में 687 केंद्रीय विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक श्री राजेश्वर पैकरा के मार्गदर्शन में यह चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर ,जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ ही नारायणपुर एवं जिले के अन्य विद्यालयों के 100 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए।


इसके साथ ही विद्यालय में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस को
पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाया गया।
प्रभारी प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कि हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए देश को आगे बढ़ाने के लिए हमें अपना योगदान देना होगा। अंत में राष्ट्रगीत के साथ इस समारोह का समापन हुआ इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *