निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नारायणपुर, 18 जुलाई 2025 45 वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा सीओबी कड़ेनार एवं कन्हारगांव (जिला नारायणपुर) में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन कमांडेंट, 45वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस श्री राजीव गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर श्री रजनीकांत सिंह, उप कमांडेंट, डॉ. मोहन सुंदरम, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सिसिल पप्पाचन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, श्री रवींदर सिंह, सहायक कमांडेंट एवं डॉ. रेशमा ध्रुव, पशु चिकित्सक, जिला नारायणपुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह शिविर 45वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस एवं जिला पशु चिकित्सा विभाग, नारायणपुर के सहयोग से आयोजित किया गया।

कड़ेनार एवं कन्हारगांव में लगभग 50-60 ग्रामीण अपने पशुओं सहित शिविर में शामिल हुए। शिविर में पशुओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, आवश्यक दवाओं का वितरण एवं उपचार किया गया। इस अवसर पर डॉ. रेशमा ध्रुव एवं डॉ. मोहन सुंदरम ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, कृत्रिम गर्भाधान की प्रक्रिया एवं उसके लाभ, पशुओं के लिए उपलब्ध औषधियों तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को मुर्गी के चूजे एवं वर्मी कम्पोस्ट का भी वितरण किया गया जिससे उन्हें आजीविका संवर्धन में सहायता मिल सके। इस अवसर पर उपस्थित सभी ग्रामीणों को दोपहर का भोजन एवं जलपान करवाया गया।

ग्रामीणों ने इस प्रयास की सराहना की एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। यह कार्यक्रम स्थानीय लोगों के साथ समन्वय एवं सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *