Education

जिला स्तरीय रंगोत्सव एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

जिला स्तरीय रंगोत्सव एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

नारायणपुर, 24 फरवरी 2025 राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय रंगोत्सव एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) नारायणपुर के सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लेखित शिक्षण प्रविधियों के उपयोग पर आधारित थी।

आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश कुमार निषाद और जिला मिशन समन्वयक श्री जी. बी. एस. रेड्डी के मार्गदर्शन में तथा जिला सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री उमेश कुमार रावत के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें विकासखंड स्तर से चयनित कुल 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में श्री महेंद्र कश्यप (प्रभारी प्राचार्य, बकुलवाही), श्री राजेश प्रसाद (व्याख्याता, सेजेस), श्री रिखीराम मरकाम (व्याख्याता, शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर), श्रीमती लक्ष्मी द्विवेदी (व्याख्याता, करलखा), श्रीमती पुष्पा सिंह (व्याख्याता, संकुल समन्वयक, पी. आर. चनाप) शामिल रहे। प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती कविता हिरवानी (एपीसी, बालिका शिक्षा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री संतोष सारथी, सोमरू कश्यप, मसु नूरेटी और मीडिया प्रभारी के रूप में पी.एम.यू. सदस्य श्री चंद्रकांत पिस्दा और विनीता देवांगन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों की उत्साहजनक उपस्थिति रही।

प्रतियोगिता में एलिमेंट्री स्तर पर संकुल केंद्र मुरियापारा से पुष्पेंद्र, इंद्रजीत और प्रियांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बख़रूपारा से कु. खुशबू, कु. पूजा देहरी और खुशी पुजारी ने हासिल किया, जबकि तृतीय स्थान गुरिया से विधि ठाकुर, सेवंती और कृति कवाची ने प्राप्त किया। सेकेंडरी स्तर पर संकुल केंद्र एडका से खुशबू बेलसारिया, भवानी पांडे और करण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं विकासखंड ओरछा से अंजू मोहदा, संदीपा मरकाम और अस्मिता यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश कुमार निषाद, जिला मिशन समन्वयक श्री जी. बी. एस. रेड्डी, DIET प्राचार्य और अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। शेष प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों और बच्चों के लिए स्वल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की गई थी। अंत में सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा नारायणपुर श्री उमेश कुमार रावत ने समस्त उपस्थित शिक्षकों, प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *