राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के अंतर्गत आज, दिनांक 09 जनवरी 2025 को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर के सभागार में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भूगोल विभाग एवं भौतिक विभाग के तत्वावधान में किया गया।
इस एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री सचिन कुमार शर्मा, सहायक प्राध्यापक, भूगोल शासकीय लाल कालिंद सिंह महाविद्यालय- अंतागढ़, कांकेर उपस्थित रहे। उन्होंने मानसून की प्रकृति में परिवर्तनविषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए और छात्र-छात्राओं को जलवायु एवं मौसम में हो रहे परिवर्तनों के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजम ने पर्यावरण प्रदूषण के कारण जलवायु में हो रहे परिवर्तनों के संबंध में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में सहयोग IQAC प्रभारी प्रो. आर. के. यादव जी द्वारा तथा नेताम जी, और यादव जी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डॉ. विजय लाल तिवारी ने किया और आभार ज्ञापन डॉ. हरि शंकर कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण के साथ-साथ बी.ए. प्रथम सेमेस्टर भूगोल के 60 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Dr. Vijay
Geography