Social news

वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना के माध्यम से प्रतिष्ठित प्रकाशकों के जर्नल्स को फ्री में एक्सेस करने का अवसर

वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना के माध्यम से प्रतिष्ठित प्रकाशकों के जर्नल्स को फ्री में एक्सेस करने का अवसर

नारायणपुर, 23 जुलाई 2025 शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर का वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीयन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने बताया कि उच्च शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण अनुशंधान को बढ़ावा देने तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुख्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भारत सरकार द्वारा यह योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के अंतर्गत वैश्विक वैज्ञानिक जर्नल्स का एक्सेस सभी उच्च शैक्षणिक संस्थाओं तक सुगमता पूर्वक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
महाविद्यालय के लाइब्रेरियन संजय कुमार पटेल ने वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना के बारे में बताया कि महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, शोधकर्ता और नियमित छात्र छात्राएं इसका सदस्य बनकर उच्च गुणवत्ता वाले रिसर्च जर्नल्स का एक्सेस कभी भी और कही से भी अपने कंप्यूटर और मोबाइल से कर सकते है। हमारे देश मे इस योजना का लाभ इन्फॉर्मेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क( इन्फ्लिबनेट) के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय के समस्त नियमित छात्र छात्राएं, स्टाफ़ और शोधकर्ता इसकी सदस्यता प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय के लाइब्रेरियन एवं नोडल अधिकारी संजय कुमार पटेल से संपर्क सकते है। इस योजना का महाविद्यालय में सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने हेतु सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर एप्पलीकेशन संदीप पटेल को टेक्निकल असिस्टेंट तथा लैब टेक्नीशियन जागेश्वर नाग को इसका सहायक नोडल बनाया गया है। वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना का लाभ प्रदान करने के लिए महाविद्यालय के पंजीयन उपरांत समस्त नियमित छात्र छात्राओं, शोधकर्ताओं तथा स्टाफ को सदस्यता प्रदान करने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। सदस्यता प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय के लाइब्रेरियन संजय कुमार पटेल से ग्रंथालय में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *