न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर,18 जून 2023/ जिला नारायणपुर के विकाखण्ड छोटेडोंगर के आमदाई माइंस शुरू हुए लगभग 2 वर्ष से भी अधिक समय हो चुका है किंतु स्थानीय ग्रामीणो की समस्याओं दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही है, जिनके कारण जिला मुख्यालय जोड़ने का एकमात्र रोड़ इतना जर्जर हो चुका है की जिला मुख्यालय से महज 40 कि. मी. का सफर तय करने में लगभग 2 घंटे का समय लग जाता है, जिससे ग्रामीणों एवं राहगीरों को आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है,एवं रोड़ से धूल उड़ने के कारण सांस लेने में एवं कई गंभीर बीमारी होने का भय बना रहता है, जिसकी गांव वालो द्वारा लगातार अपनी समस्या से प्रसाशन को अवगत कराते रहते है, लेकिन सुनने वाला कोई नही, प्रशासन बस खानापूर्ति के नाम से बस आश्वासन के ऊपर आश्वासन ही दे रहा है, जिसके कारण हर दूसरे-तीसरे दिन ग्रामीण किसी न किसी वाहन के दुर्घटना का शिकार हो रहे है, ताज़ा मामला शनिवार का ही है जिसमे एक ग्राम कापसी के एक बुजुर्ग ग्रामीण को एक काले रंग की नई कार द्वारा खराब रोड़ के वजह से अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया गया, जिसमे ग्रामीण को सिर पर गंभीर चोट आई जिसमे अधिक मात्रा में रक्तस्राव भी हुआ अगर समय पर कुछ पत्रकार साथियों के मदद नही मिलती तो जनहानी की भी आसंका थी किंतु सही समय पर से उन्हें जिला अस्पताल लेकर उपचार करवाया गया जिससे उनकी जान भी बच गयी,इसके बाद भी प्रशासन नींद से नही जाग रहा है, अब तो कुछ दिनों में मानसून भी दस्तक दे देगी जिसके बाद तो और भी उस रोड़ की हालत दयनीय हो जाएगी जिसमें तो मोटरसाइकिल का तो चलना मुश्किल होगा ही साथ मे पैदल चलने वालों को तो बस बरसात के जाने का इंतज़ार ही रहेगा, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक रोड़ को बनाने काम शुरू ही नही किया जा रहा है, अब तो बस यह देखना बाकी है कि बरसात में माइंस की गाड़ियां उसी रोड़ से चल पायेगी की जिला प्रशासन द्वारा बस हाथ मे हाथ रखकर बरसात के मौसम को इस साल के लिए टालेने हेतु भगवान से अनुमोदन किया जायेगा ।
छोटेडोंगर में बार बार ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान हेतु आश्वासन के नाम पर बस छल किया जा रहा है,जिससे ग्रामीण फिर एक बार शनिवार सुबह से ही आक्रोशित होकर ग्राम धौड़ाई के पास सरपंच के साथ सैकड़ो की संख्या में माइंस की गाड़ियों को ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया था ग्रामीणों का कहना है कि रोड बनाएं और भारी वाहन गाड़ी चलाएं लगभग 2 घंटा से 200 गाड़ी दोनों लाइन से जाम कर दिया गया था, ग्रामीण आक्रोश में है इसलिए आए दिन धूल के कारण एवं अन्य समस्याओं के कारण आये दिन रोड जाम किया जा रहा है, जिसके बाद आमदाई माइंस को ठेका में लेकर संचालन करने वाली निक्को जायसवाल कंपनी के प्रबंधक द्वारा काफ़ी मशक्क्त के बाद ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाया गया कि ग्रामीणो के हित मे सोमवार से कंपनी के द्वारा रोड़ निर्माण का कार्य जिले के लोकल ठेकेदार की मदद से प्रारम्भ किया जा रहा है जिसके बाद ही ग्रामीणों का घुस्सा कम हुआ,और एक सप्ताह के भीतर रोड़ का काम शुरू नही होने की स्थिति में पूरा चक्का जाम की स्थिति किया जावेगा कहकर, सभी माइंस में लगी हुई सभी ट्रको को जाने दिया गया।
जिले में आमदाई माइंस के चालू होने के बाद से जिला प्रशासन को अब तक कंपनी द्वारा DMF (जिला खनिज न्यास निधि) एवं अन्य रॉयल्टी मद हेतु अनुमानित 150 करोड़ से भी अधिक राशि राजस्व आय के रूप में दी जा चुकी है, जिसका उपयोग जिला प्रशासन द्वारा नारायणपुर से छोटेडोंगर रोड़ निर्माण एवं विकास कार्य न कर अन्य कार्यो में कर राशि का बंदरबाट किया जा रहा है जिसकी शिकायत आये दिन जिला जन प्रतिनिधियों एवं आम आदमी पार्टी द्वारा भी कई मामलों का उजागर किया गया,जिसके बाद भी प्रशासन आज तक मौन अवस्था मे ही है ।