Sports

जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में विशेष ग्राम सभा हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण

 

जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में विशेष ग्राम सभा हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण

नारायणपुर, 13 नवम्बर 2024// जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 13 नवंबर को जनपद सीईओ के मार्गदर्शन में सरपंचों और सचिवों को 15 नवंबर को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का आयोजन जनपद सीईओ के मार्गदर्शन में पिरामल फाउंडेशन, टीआरआईएफ और यंग फेलो के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम सभा की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ों और प्रमुख विषयों जैसे पी.ई.एस.ए., एफ.आर.ए., पंचायत विकास सूचकांक पी.डी.आई. और स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों पर जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यशाला में 77 लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर नारायणपुर के जनपद सीईओ सुधर्शन मंडल, पिरामल फाउंडेशन,

टी.आर.आई.एफ., और यंग फेलो के सभी सदस्य मौजूद रहे। जनपद सीईओ ने प्रतिभागियों को ग्राम सभा की महत्ता और इसके माध्यम से ग्राम विकास के संभावित अवसरों पर मार्गदर्शन दिया, जिससे 15 नवंबर को होने वाली ग्राम सभा के लिए सभी सदस्य प्रभावी रूप से तैयार हो सकें।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *