Latest update

शासकीय सेवक विकास संघ का एक दिवसीय बैठक

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,13 जून 2023/ आज दिनांक 12/06/2023 को छत्तीसगढ अनुसूचित जनजातीय शासकीय सेवक विकास संघ जगदलपुर जिला बस्तर का एक दिवसीय सम्मेलन कार्यक्रम मुरिया सदन धरमपुरा मे रखा गया। इस कार्यक्रम मे आदिवासी शासकीय सेवको को 32%आरक्षण के अनुसार पदोन्नती की मांग,बस्तर संभाग मे होने वाली शासकीय नौकरी मे स्थानीय आदिवासी युवको को प्राथमिकता,के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण मुद्दो पर संगठन द्वारा अगामी दिनो मे एक बडा आन्दोलन की तैयारी के संबंध मे विचार विमर्श किया गया ।

इस कार्यक्रम मे प्रान्तीय अध्यक्ष श्री आर एन ध्रुव , श्री आर सी ध्रुव, टोमेशवर ध्रुव, अकतु ध्रुव मंगलूराम कश्यप, डी एस नेताम ,बी एस नेताम, एल एस नाग, सोनसारी बघेल, विरेन्द्र मौर्य, चनदूराम मंडावी ,सुनेद नाग,चरण सिंह पुजारी,जगन्नाथ बघेल, गौतम नाग,सामू राम मौर्य लिलेशवर सिंह ध्रुव कोषाध्यक्ष शासकीय सेवक विकाश मंच,दीपक मौर्य, नितेन चन्द्रवंशी, कमल कशयप , प्रमोद मरावी,अनिल नाग,अर्जुन नाग,श्रीमती शारदा कश्यप सहित आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *