राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन
आज दिनांक 1 जनवरी 2025 को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया
जिसके मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नूरुल हक, सहायक प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर बस्तर उपस्थित रहे अपने व्याख्यान में उन्होंने विषय इकोलॉजिकल सकसेशन पर व्याख्यान दिए एवं छात्रों को विज्ञान के प्रौद्योगिकी के बढ़ते महत्व को बतलाया इस कार्यक्रम का आयोजन भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष श्री बी.डी. चांडक द्वारा किया गया
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन श्री संजय पटेल ग्रंथपाल एवं निर्देशन डॉ. मीनाक्षी ठाकुर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री प्रफुल्ल गेडाम, श्रीमती बबीता, श्री हंसराज, सुश्री चर्चिका साहू, सुश्री सुष्मिता सक्सेना, डॉ. विजय लाल तिवारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण के साथ-साथ एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर वनस्पति छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।