जिले में सुशासन तिहार के दूसरे दिन समाधान शिविरों में पहुँचकर बड़ी संख्या में लोगों ने किया आवेदन
राज्य शासन के इस अभिनव पहल से ग्रामीणों मंे दिख रहा उत्साह
नारायणपुर, 09 अप्रैल 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में सुशासन की स्थापना सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने एवं शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार के प्रति नारायणपुर जिलेवासियों एवं आवेदकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुशासन तिहार के दूसरे दिन ग्राम पंचायतों में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
सुशासन तिहार के दूसरे दिन ओरछा एवं नारायणपुर विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में समाधान पेटी लगाई है, जिसमें ग्रामीणों के द्वारा अपनी अपनी शिकायत एवं मांग संबंधी आवेदन समाधान पेटी में जमा किया गया। सुशासन तिहार के अवसर पर अपर कलेक्टर एवं सुशासन तिहार के नोडल अधिकारी बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई के द्वारा नगरपालिका के वार्डों में लगाई गई समाधान पेटियों में डाले जा रहे आवेदनों का अवलोकन किया। इसी प्रकार सुशासन तिहार के अवसर पर एसडीएम गौतमचंद पाटिल के द्वारा अपने अनुभाग क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत बेलगांव, देवगांव, गौरदण्ड, फरसगांव, कापसी, सुलेंगा धौड़ाई, कुढ़ारगांव आदि सभी ग्राम पंचायतोें में लगाए गए शिविरों के समाधान पेटियों में आवेदन जमा किय जा रहा है।
सुशासन तिहार में लगे कर्मचारियों ने बताया कि विकासखण्ड नारायणपुर के 76 ग्राम पंचायतों में 08 अपै्रल को 314 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत फरसगांव में सबसे अधीक आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत केरलापाल में 27, बिंजली मे 14, एड़का में 25, हलामीमुंजमेटा में 13, राजपुर में 20, भरण्डा में 32, नेलवाड़ में 17 और कापसी में 10 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने अधिकारी-कर्मचारियों को प्राप्त आवेदनों का भली-भाँति परीक्षण कर आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान अपर कलेक्टर ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से सुशासन तिहार की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों के अलावा आवश्यकतानुसार हाट बाजारों में आम जनता से आवेदन प्राप्त करने हेतु स्थान निर्धारित की गई है। जहाँ पर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर समाधान पेटी एवं आवेदकों के लिए आवेदनों की भी समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिला कार्यालय के साथ-साथ जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों के जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों मंे भी आवेदन प्राप्त करने हेतु समाधान पेटी लगाई गई है।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा जिला के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के साथ-साथ नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर सुशासन तिहार की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।