न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर/दिनांक 28 अक्टूबर 2024/ विहंगम योग संत समाज जिला नारायणपुर के द्वारा *”स्वर्वेद कथा अमृत के प्रवर्तक सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज”* के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर रक्त सेवा मानव सेवा की भावना से अभिभूत होकर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 28 अक्टूबर 2024 को जिला अस्पताल नारायणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ सुपूज्य संत प्रवचन विज्ञान देव जी महाराज के स्वयं के रक्तदान किया जाने के बाद विश्व व्यापी रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके अन्तर्गत जिला अस्पताल नारायणपुर में 43 यूनिट रक्तदान किया गया। 28 अक्तूबर को रक्तदान शिविर आयोजन का यह 11वां वर्ष है।उक्त सेवा कार्य में विशेष सहयोग बबन यादव, युधिष्ठिर देवांगन, रामसिंह मंडावी, जितेंद्र रजक, कमलेश साहू, किशोर यादव, तुलाराम बेलसरिया, सुखलाल पोटाई, मुन्ना उइके, राजेंद्र बेलसरिया, दोसुराम बेलसरिया, संजय सेठिया, सोनू पोटाई, ब्रीजलाल गावड़े,डोमन यदु, गौतम वडे, देवनारायण सेन, हिमांशु दर्रो, प्रेमसारथी, महावीर भोयर, अजय उईके, अभयदेव मिश्रा, किसलय देवांगन मातृशक्ति से ममता साहू, बबली साहू, देवकी निषाद, प्रमिला यादव, उषा भोयर, बिंदुमति बघेल, दिव्या कौशिक, नीलबत्ती नेताम, सहदई सोरी इत्यादि का विशेषसहयोग रहा। गौरतलब बात यह रही की पति और पत्नी श्रीमान श्रीमती कमलेश ममता साहू के द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान किया गया। विहंगम योग संत समाज जिला नारायणपुर के द्वारा आयोजन में सहयोग करने के लिए “जिला अस्पताल नारायणपुर” को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।