रक्षाबंधन के अवसर पर छात्राओं ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेवा दे रहे सुरक्षा बलों को राखी बांधकर किया सम्मानित
कल दिनांक 08 अगस्त 2025 को अबूझमाड़, ओरछा स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय छात्रावास की बालिकाओं ने एक प्रेरणादायक पहल करते हुए रक्षाबंधन पर्व को विशेष रूप से मनाया।
छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती तनुजा कर्मा एवं अन्य शिक्षिकाओं के नेतृत्व में छात्राओं का एक समूह थाना ओरछा एवं 38वीं वाहिनी आईटीबीपी बी कंपनी के समस्त अधिकारी व जवानों से मिल कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर छात्राओं ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे सुरक्षा बल के जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके दीर्घायु एवं सुरक्षित जीवन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर छात्राओं ने जवानों को मिठाई खिलाकर और शुभकामनाएँ देकर उन्हें देश के सच्चे रक्षक के रूप में सम्मानित किया। सुरक्षा बलों ने भी छात्राओं के इस स्नेह व सम्मान के भाव को भावुक होकर स्वीकार किया और उन्हें शिक्षा, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
ऐसे आयोजन न केवल सैनिकों और आम जनता के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करते हैं, बल्कि दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और स्थानीय समुदाय के बीच सौहार्द व भाईचारे का संदेश भी प्रसारित करते हैं।