Sports

जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन 07 एवं 08 मार्च को अयोजित किया गया, जिसमें एथलेटिक्स (100 मी., 400 मी., तवा फेंक), बैडमिंटन, व्हालीबाल, फुटबाल, खो-खो एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महिला खेल विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

नारायणपुर, 11 मार्च 2025 जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन 07 एवं 08 मार्च को अयोजित किया गया, जिसमें एथलेटिक्स (100 मी., 400 मी., तवा फेंक), बैडमिंटन, व्हालीबाल, फुटबाल, खो-खो एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
07 मार्च को विकासखण्ड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम ओरछा एवं क्रीड़ा परिसर मैदान में आयोजित किया गया। तदोपरांत 08 मार्च को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का अयोजन क्रीड़ा परिसर मैदान में आयोजित हुए जिसमें विभिन्न खेल विधाओं के विकासखण्ड स्तर पर व्यक्तिगत खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा टीम खेल में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करता खिलाड़ी एवं टीमों ने सहभागिता प्रदाय किया।

यह प्रतियोगिता दो वर्ग 09 से 18 वर्ष एवं 18 से 35 वर्ष तक आयुवर्गों में सम्पन्न हुआ, जिसमें 09 से 18 वर्ष आयुवर्ग में 100 मी. दौड़ में प्रथम सलोनी कोवाची, द्वितीय सुमन सलाम, तृतीय सुनिता उसेण्डी, 400 मी. दौड़, प्रथम मनीष सलाम, द्वितीय निकिता कावड, तृतीय सुनिता उसेण्डी, तवा फेंक प्रथम मिथिला दुग्गा, द्वितीय उर्मिला उसेण्डी, तृतीय दुलारी, बैडमिंटन प्रथम यमुना कोमा, द्वितीय सुमित्रा मण्डावी, तृतीय सीता, रस्साकसी प्रथम प्रतिमा उसेण्डी एवं साथी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिंजली, द्वितीय बिंदिया एवं साथी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरछा, खो-खो रोशनी कुमेटी एवं साथी मां शारदा विद्या मंदिर ओरछा, द्वितीय कौशिल्या उईके एवं साथी कस्तुरबा सुलेंगा, व्हालीबाल प्रथम सरिता वड्डे एवं साथी कस्तुरबा सुलेंगा, द्वितीय वंदना सलाम एवं साथी मां शारदा विद्या मंदिर ओरछा, फुटबाल तजेश्वरी एवं साथी मां शारदा विद्या मंदिर ओरछा, द्वितीय सीताय एवं साथी कस्तुरबा ओरछा।

इसी प्रकार सीनियर 18 से 35 आयुवर्ग में 100 मी. दौड़ में प्रथम संदाय सलाम, द्वितीय सावित्री मातलाम, तृतीय शांति वड्डे, 400 मी. दौड़, प्रथम संदाय सलाम, द्वितीय सावित्री मातलाम, तृतीय शांति वड्डे, तवा फेंक प्रथम प्रिया कवाची, द्वितीय सुमित्रा माण्डावी, तृतीय प्रमिला कुमेटी, बैडमिंटन प्रथम प्रमिला कुमेटी, रस्साकसी प्रथम रजाय एवं साथी पी.जी. कॉलेज नारायणपुर, खो-खो आशा कर्मा एवं साथी पी.जी. कॉलेज, व्हालीबाल प्रथम कुंती पोटाई एवं साथी पी.जी. कॉलेज, नारायणपुर रहें। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं टी-शर्ट प्रदाय किया गया। इसके साथ ही खेल विभाग द्वारा आयोजन के समस्त व्यवस्थाएं जैसे खिलाड़ियों को आने-आने, स्वल्पाहार एवं भोजन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी गयी।
महिला खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिसद् अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, पार्षद हेमंत पात्र, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मेश्राम एवं कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी, शिक्षक, खेल अनुदेशक के साथ छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *