वन मंत्री के निर्देश पर विद्यालय में पेयजल समस्या का समाधान
नल की मरम्मत के बाद छात्रों और शिक्षकों को मिला स्वच्छ पानी
नारायणपुर, 13 दिसंबर 2024 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के प्राथमिक और माध्यमिक परिसरों में दूषित पानी की समस्या ने पिछले कुछ दिनों से छात्रों और शिक्षकों को परेशान कर रखा था। खराब नल के कारण पेयजल आपूर्ति ठप हो गई थी, जिससे विद्यार्थियों को साफ पानी के अभाव में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही वन मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री केदार कश्यप ने 13 दिसंबर को तत्काल निर्देश जारी कर नल की मरम्मत करवाई। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद विद्यालय में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। अब छात्रों और शिक्षकों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो रहा है।
विद्यालय प्रशासन ने पुष्टि की है कि वर्तमान में पानी से संबंधित कोई समस्या नहीं है। नल की मरम्मत के लिए किए गए त्वरित प्रयासों से विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को राहत मिली है। स्थानीय अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]