हरियाणा ने रेलवे को 3-0 से हराया, आरती बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
नारायणपुर, 13 दिसम्बर 2024 राष्ट्रीय महिला फुटबॉल लीग के पहले लीग मैच में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेलवे को 3-0 से पराजित किया। हरियाणा की टीम, जो पिछले साल फाइनल तक पहुंची थी, इस जीत के साथ अपने अभियान की मजबूत शुरुआत की है।
मैच का पहला हाफ रोमांचक रहा, लेकिन दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। दूसरे हाफ में हरियाणा ने आक्रामक खेल दिखाया। पूजा ने 54वें मिनट में मैच का पहला गोल किया, जिसके बाद रेलवे की टीम दबाव में आ गई। 74वें मिनट में रेणु ने दूसरा गोल दागा और मैच पर हरियाणा की पकड़ मजबूत कर दी। 83वें मिनट में आरती ने तीसरा गोल कर हरियाणा की जीत सुनिश्चित कर दी।
अपने शानदार प्रदर्शन के लिए आरती को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। हरियाणा की इस जीत से टीम के आत्मविश्वास में इजाफा हुआ है। दर्शकों ने टीम के खेल की खूब सराहना की। लीग के आगामी मुकाबलों में हरियाणा से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]