माओवादी विरोधी अभियान

मोहंदी से कुतुल जाने वाली पगडंडी रास्ते में अनुमानित 3 कि.ग्रा. का 01 कमांड कुकर आईईडी की गई बरामद सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से ही लगाया गया था उक्त आईईडी।

प्रेस विज्ञप्ति
आईईडी बरामद/ब्लास्ट
जिला नारायणपुर
दिनांक 17.01.2025

मोहंदी से कुतुल जाने वाली पगडंडी रास्ते में अनुमानित 3 कि.ग्रा. का 01 कमांड कुकर आईईडी की गई बरामद।

सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से ही लगाया गया था उक्त आईईडी।

सुरक्षा मानको का पालन करते हुए बरामदशुदा 01 नग कमांड आईईडी को किया गया मौके पर नष्टीकरण।

उक्त आईईडी से ग्रामीण और वन्य प्राणी को भी हो सकता था खतरा। माओवादियों के लगाए आईईडी से इस साल अब तक बस्तर में 34 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो चुके है।

4-5 दिन पूर्व नक्सली आईईडी की चपेट में मासूम ग्रामीण एवं मवेशी के मरने व घायल होने की घटना हो चुकी है।
जिला नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत चलाया जा रहा है आईईडी डिटेक्शन का विशेष अभियान। विगत् 02 महीने में 30 से अधिक आईईडी बरामद कर किया गया नष्टीकरण।

गारपा-होरादी रोड़ सुरक्षा में लगे 02 बीएसएफ के जवान आईईडी की चपेट में आने से हुए घायल। ईलाजरत् घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर। विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं आम लोगों में भय पैदा करने की नियत से किया जा रहा है आईईडी विस्फोट की घटनायें। माओवादियों की विफलता एवं कायराना हरकत का है परिचायक। माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के नियत से क्षेत्र में आईईडी लगाया जाकर सुरक्षा बलों को टारगेट किया जा रहा है। उक्त आईईडी की चपेट में क्षेत्र के ग्रामीण, मवेशी एवं अन्य जीव-जन्तु भी आ रहे हैं। इसी कड़ी में क्षेत्र में हो रहे आईईडी विस्फोट की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत विगत् 02 महीनों से आईईडी डिटेक्शन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 30 से अधिक आईईडी बरामद कर नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया है। सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। दिनांक 17.01.2025 को जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत कैम्प गारपा, मोहंदी, होरादी से सुरक्षा बल रोड निमार्ण कार्य में सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला बल, बीएसएफ एवं आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी अलग-अलग क्षेत्र में आरओपी/रोड-डि-माईनिंग ड्यूटी हेतु रवाना हुए थे। कैम्प मोहंदी से जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम मोहंदी एवं आसपास के क्षेत्र में नक्सल संवेदनशीलता की आसूचना पर रवाना हुए थे। सर्चिंग करते हुए सुरक्षा बल मोहंदी से आगे बढ़ रहे थे कि सर्चिंग के दौरान मोहंदी से कुतुल जाने वाले मार्ग डेढ़ कि.मी. आगे पगडंडी रास्ते में सुरक्षा बलों को जान से मारने एवं वृहत रूप से नुकसान पहुंॅचाने की नियत से माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी दिखने पर बेहतर सूझबूझ के साथ घटनास्थल की घेराबंदी कर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके से 01 कमांड कुकर आईईडी बरामद किया गया, जिसका अनुमानित वजन करीबन 3 कि.ग्रा. है, जिसे सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षित तरीके से मौके पर नष्टीकरण किया गया। उक्त आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण और वन्य जीव को भी खतरा हो सकता था। जिला नारायणपुर में वर्ष 2024 से अब तक आईईडी की चपेट में आने से 30 से अधिक ग्रामीण घायल हो चुके हैं। कैम्प गारपा से जिला पुलिस बल एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी आरओपी/रोड़ डि-माईनिंग ड्यूटी हेतु ग्राम होरादी की ओर रवाना हुआ था कि बी.डी.एस. टीम के डि-माईनिंग एवं एरिया के सर्चिंग के दौरान ग्राम गारपा बस्ती मुख्य मार्ग के पास माओवादियो द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने एवं गंभीर वृहत नुकसान पहुंचाने की नियत से पूर्व से लगाये गये आईईडी की चपेट में आने से बीएसएफ, 133वीं वाहिनी (बीडीएस टीम) के 02 जवान (1) आरक्षक रवि चौहान (2) आरक्षक राजेन्द्र सिंह घायल हुए हैं। ईलाजरत घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है।

जिला नारायणपुर के पहुंचविहीन क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो एवं अंदरूनी क्षेत्रों में चलाये जा रहे लगातार सघन नक्सल विरोधी अभियान में बड़े कैडर के माओवादियों के मारे जाने तथा माओवादियों के आत्मसमर्पण व गिरफ्तारी से अपने संगठन को कमजोर पाते व पतन की आशंका को देखते हुए माओवादियों द्वारा बौखलाहट में आकर सुरक्षा बलों, आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने व आम जनता के मन में भय उत्पन्न करने, विकास कार्य कार्य को बाधित करने की नियत से जगह-जगह आईईडी लगाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *