Special Story

एक तरफ 33000 करोड़ का जगमगाता हुआ नगरनार स्टील प्लांट तो दूसरी तरफ दिया तले अंधेरे से जूझ रहा चोकावाडा गांव

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर। आजादी के बाद से अभी तक विकास से दूर अभी तक अंधेरे से जूझ रहे चोकावाडा झारगुंडा पारा के निवासियों ने अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेश जे के जगदलपुर ब्लाक पदाधिकारियों के साथ नवनीत चांद के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और अपनी बात रख कर क्षेत्र में समुचित रोशनी के लिए विद्युत व्यवस्था की मांग की है।

गांव के ग्रामीणों सहित मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संबंधित अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बस्तर बेटा नवनीत चांद ने बिजली जैसे बुनियादी समस्याओं से आजादी के बाद से अभी तक रोशनी के अभाव में अंधेरे से जूझ रहे रहे चोकावाडा के उक्त छेत्र को लेकर अपना रोष प्रकट किया है ।

नवनीत चांद ने कहा कि क्षेत्र के विधायक, कांग्रेस पार्टी और पार्टी की सरकार हर घर बिजली देने का दावा कर रही है परंतु नगरनार स्टील प्लांट के उक्त प्रभावित ग्राम पंचायत में आजादी के 75 वर्ष बाद भी आज तक बिजली नहीं है क्षेत्र के विधायक पार्टी और सरकार के पास इसका क्या जवाब है ?

नवनीत ने कहा कि केवल कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के नकारेपन ही नहीं बल्कि चौकावाड़ा झारगुंडा पारा 15 साल सत्ता में रहकर बड़ी-बड़ी बात करने वाले भाजपा पार्टी की पोल खोलती है क्या करी भाजपाई नेताओं ने जाकर वहां रहने वालों की मुश्किलों को देखा नहीं उसके नेताओं ने क्या किया ?

आजादी के बाद अभी तक अंधेरे से जूझ रहे चोकावाडा झारगुंडा पारा के निवासियों ने अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेश जे के नेतृत्व में बिजली व्यवस्था की मांग की

नवनीत ने कहा कि विकास के नाम पर बड़ी-बड़ी बात करने वाले क्षेत्र के विधायक और उनके नेता किस मुंह से आम लोगों तक जाते हैं यह ग्राम पंचायत कांग्रेस सरकार में ” दिया तले अंधेरा का “सबसे बड़ा उदाहरण है जिस ग्राम पंचायत के एक तरफ तो 33000 करोड़ का जगमगाता हुआ नगरनार स्टील प्लांट है दूसरी तरफ मात्र सोलर लाइट के सहारे अंधेरे से जूझने की कोशिश करता या ग्राम पंचायत ! राजनीतिक महत्वाकांक्षा और बेशर्मी का प्रतीक है ।

नवनीत चांद ने स्पष्ट कहा है कि हमने बिजली अधिकारियों से विधिवत बात कर अपनी मांगे रखी है निवेदन किया है अगर समय रहते मांगे पूरी नहीं होती है तो यह आक्रोश आंदोलन में बदलेगा।

विद्युत व्यवस्था की मांग को रखने वालों में अजय बघेल,ओम मरकाम,भरत कश्यप ,रामू कश्यप एवं चोकावड़ा ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *