न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर । जनचौपाल को लेकर जनता कांग्रेस एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा की टीम नवनीत चांद के नेतृत्व में जगदलपुर निगम छेत्र के अब्दुल कलाम वार्ड पहुंची जहां जन चौपाल लगाकर वार्डवासियों से मुलाकात कर नवनीत के साथ पदाधिकारियों ने वार्ड के विकास,सुविधा,एवं समस्याओं से रुबरु हुए।
जनचौपाल में मुक्तिमोर्चा एवं जनता कांग्रेस नेता नवनीत चांद ने कहा कि- भाजपा के पूर्व विधायक और कांग्रेस के वर्तमान विधायक एवं के साथ मगर सरकार की संवाद विहीन कार्ययोजनाओ के संचालन एवं अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई उदासीनता ने शहर के निवासियों को उनके मौलिक एवं वास्तविक विकास से वंचित रखा है। केवल सुर्खियों में रहने के जतन करने वाले विपक्षी नेता और पार्टी अब चुनाव देखकर गुफा से बाहर आ गये है शहर में ना चिकित्सा व्यवस्था ना सफाई ना सुरक्षा है वार्डों में अभी भी जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है सत्ता पर बैठी कांग्रेस पार्टी विकास का ढोंग बस कर रही मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस जनता के साथ मिलकर आम जनता के विकास के लिए लड़ाई लड़ेगी और इस लड़ाई में हम सब साथ हैं।
इस अवसर पर संतोष सिंह,ओम मरकाम, डेनिश राज धनसिंग बघेल,रजनी कश्यप,सुरभि बघेल,शारदा बघेल उपस्थित थे।